ना रणनीति, ना संगठन में दम… लेकिन सीएम चेहरे की लड़ाई में उलझी पंजाब कांग्रेस

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
Spread the love

पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाने की बजाए, खुद को सीएम बताने की क्वायाद में जुटे नेता…

चुनाव से पहले गहरी होती जा रही है पंजाब प्रधान राजा वड़िंग व सांसद चन्नी के बीच की खाई

नरिंदर वैद्य

टाकिंग पंजाब। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों को लगभग 1 साल के करीब का समय रह गया है। इन चुनावों के नजदीक आते ही पंजाब कांग्रेस में अहम व वहम की लड़ाई शुरू हो गई है। पंजाब कांग्रेस में इस समय हर नेता पंजाब का सीएम बनने की होड़ में शामिल हो गया है। इस सीएम की रेस में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 6-6 नाम सामने आ रहे हैं। कांग्रेस के यह नेता पंजाब की सीएम बनने की जल्दी में तो हैं, लेकिन इनके पास अभी तक इस बात की कोई रणनीति नहीं है कि आखिर पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी कैसे ?।    पंजाब कांग्रेस में इन दिनों जो खुद को सीएम चेहरा प्रोजेक्ट करने में लगे हैं, उनमें पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, सांसद सुखजिंदर सिंहरंधावा, प्रताप सिंह बाजवा, नवजोत सिंह सिद्दू व परगट सिंह तक का नाम शामिल है। यह सभी नेता खुद को पंजाब का भावी सीएम समझ रहे हैं, लेकिन इस बात की चर्चा कोई नहीं कर रहा कि पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनानी कैसे है। इसकी सबसे बड़ी वजह है, पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई। पंजाब कांग्रेस के नेताओं का खुद को सीएम प्रोजेक्ट करना, पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को रास नहीं आ रहा है।   राजा वड़िंग ने साफ कर दिया कि सेल्फ डिक्लेयर्ड बंदा सीएम नहीं बनेगा, लिखवाकर ले लो। राजा वड़िंग ने एक इंटरव्यू में कहा कि सीएम चेहरा घोषित करने का अधिकार सिर्फ राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास है और किसी के पास इस बात का अधिकार नहीं है। मेरे हिसाब से जो खुद को सीएम का चेहरा दिखाएगा उसका नुकसान होगा। राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी इस बात से खफा है। उन्होंने कहा कि जो भी अपने को सेल्फ डिक्लेयर करके मुख्यमंत्री बनाता है, वो तो बिल्कुल नहीं बनेगा। मेरे से लिखवाकर ले लो। राजा वड़िंग ने इस बयान से चरणजीत सिंह चन्नी पर सीधा निशाना साधा है।
इस मुद्दे पर पूर्व सीएम चन्नी के भाई डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि राजा वड़िंग ठीक कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर खुद को सीएम प्रोजेक्ट करना गलत है। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, लेकिन सीएम चेहरे की रेस में चन्नी ही हैं और कोई रेस में नहीं हैं। हालांकि सीएम कौन बनेगा यह विधायक ही तय करते हैं। उन्होंने कहा कि चन्नी के हलके में कांग्रेस पार्टी ने जिला परिषद व ब्लॉक समिति में क्लीन स्वीप किया है। वहीं राजा वड़िंग को खुद के जिले मुक्तसर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। दरअसल पंजाब के सभी जिलों में चरणजीत सिंह चन्नी व राजा वड़िंग के गुट अपने अपने हलकों में उन्हें अगले सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं।     इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी ऐलान कर चुकी है कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम चेहरा बनाएंगे तो वो पार्टी के लिए काम करेंगे। नवजोत कौर सिद्धू के इस बयान कांग्रेस पार्टी में खुद सीएम के दावेदारों ने कड़ा एतराज जताया था व सिद्धू की खिलाफत शुरू कर दी थी। इन सभी के बीच राजनीतिक माहिरों का मानना है कि सीएम की लड़ाई से पहले विधानसभा चुनावों की जंग जीतना जरूरी है। कांग्रेसी नेता इस तरफ तो ध्यान कम दे रहे है, लेकिन सीएम बनने की होड़ में लग गए हैं। अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो ही कांग्रेस का सीएम बनेगा, यह बात कांग्रेस को समझनी होगी, नहीं तो इस बार भी कहीं कांग्रेस का पंजाब में सरकार बनाने का सपना, सपना ही न रह जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *