शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के ‘पैरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम’ में दी गई विद्यालय के बारे में जानकारी

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं पर दी विस्तार जानकारी

टाकिंग पंजाब

जालंधर। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) की अध्यक्षता में प्रधानाचार्या प्रवीण सैली और रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) के निर्देशन में दिनांक 28 मार्च 2025 को विद्यालय में सत्र 2025-26 में दाखिल होने वाले नए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की जानकारी हेतु ‘पैरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया।          इस अवसर पर सर्वप्रथम ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती को नमन करते हुए उनकी छवि के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्री-नर्सरी से नौंवी तथा ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने सभी को विद्यालय में अनुपालन होने वाली ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के बारे में जानकारी देने के बाद बताया कि विद्यालय में नैतिक-मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करने को प्राथमिकता दी जाती है, इसी के साथ-साथ 5+3+3+4 संरचना को अपनाते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास और कौशल को बढ़ावा दिया जाता है।        पौष्टिक-आहार तथा अनुशासन का महत्त्व समझाते हुए उन्होंने बताया कि विद्यालय में पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता, समस्या-समाधान योग्यता, कौशल-निर्माण, टीम-प्रबंधन से संबद्ध मल्टी-डिसिप्लिनरी तथा डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाता है। राष्ट्र का उत्तम नागरिक बनाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को श्रेष्ठ स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना ही विद्यालय का मुख्य बिंदु है। प्रधानाचार्या ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं पर भी विस्तार से बताया तथा अभिभावकों के सहयोग की कामना करते हुए उनका हार्दिक आभार प्रकट किया। रमनदीप ने भी एक कहानी के माध्यम से अभिभावकों को नन्हें बच्चों के कोमल मन को समझकर उन्हें मनचाही आकृति में ढालने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *