संगरूर में ढहा आम आदमी पार्टी का किला, 5822 मतों से हारे आप उम्मीदवार

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स
Spread the love

शिअद अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान के जीतने से पंजाब में शूरू हुई नईं चर्चा।  

टाकिंग पंजाब

संगरूर। आज से 100 दिन पहले 92 सीटें जीत कर पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का संगरूर का किला ढह गया है।  पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर शिअद अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान ने आप के उम्मीदवार गुरमेल सिंह करीब 5822 मतों से हरा कर किला फ्तेह कर लिया है। संगरूर लोकसभा सीट पर शिअद अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान के जीत हासिल करने पर एक नईं चर्चा शुरू हो गई है। जानकारों की माने तो इस सीट पर संगरूर की जनता ने आप के उम्मीदवार को हरा कर जो शिअद अमृतसर के उम्मीदवार को जीत दिलाई है, इसके मायने आने वाले समय में सामने आ सकते हैं। हालांकि कोई भी इस जीत पर ज्यादा बोल नहीं रहा है, लेकिन इस जीत से आने वाले समय में कईं परिणाम सामने आ सकते हैं।

सिमरनजीत मान की जीत से पंजाब की मान सरकार को बड़ा झटका लगा है। भगवंत मान लगातार 2 बार यहां से लोकसभा के सांसद चुने गए थे, जो इस बार इस सीट को नहीं बचा पाए। इस हार से लोकसभा में आम आदमी पार्टी सांसद वहीन हो गई है। हालांकि आप के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे हैं व तीसरे नंबर पर कांग्रेस के दलवीर गोल्डी हैं, जिन्हें 2 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। चौथे नंबर पर भाजपा के केवल ढिल्लो और पांचवें नंबर पर अकाली दल की कमलदीप कौर राजोआणा है। भाजपा और अकाली दल के उम्मीदवार की जमानत नहीं बच सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *