Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the news-portal domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in C:\inetpub\vhosts\cavarunsharma.in\talkingpunjab.in\wp-includes\functions.php on line 6121 बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की पूरी कहानी .. 2 आरोपी गिरफ्तार – My CMS
पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने करवाया हमला
हमले में पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्ठी, जीशान अख्तर व लॉरेंस गैंग का भी लिंक आ रहा है सामने
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात हुआ आतंकी हमला पुलिस व सरकार के लिए चुनौती बन गया था। इस हमले को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने पंजाब की आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंची जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर विस्फोट हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी। सैंपल ले लिए हैं। इस मामले में FIR दर्ज कर ली। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 12 घंटे के भीतर ही ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने ई-रिक्शे को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान रविंदर कुमार निवासी सुभाना रोड, गढ़ा (जालंधर) और सतीश उर्फ काका उर्फ लक्का निवासी भार्गव कैंप (जालंधर) के रूप में हुई है। पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला का कहना है कि यह हमला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हमला करवाया है डीजीपी अर्पित शुक्ला का कहना है कि इसमें पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग का भी लिंक सामने आया है। दरअसल पंजाब की आप सरकार इस हमले के बाद से ही कह रही है कि इस हमले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी व लारेंस गैंग का हाथ है। हमले के बाद मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने भी यह ब्यान जारी किया था कि इस हमले में लॉरेंस गैंग का हाथ है। फिल्हाल ग्रेनेड फेकने वाला मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में है व अटैक में इस्तेमाल ई रिक्शा भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस का मानना है कि पूरा मामले का मास्टरमाइंड ज़ीशानअख़्तर ही है, जो की लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है। पुलिस का कहना है कि आईएसआई पंजाब में धार्मिक सदभाव बिगाड़ने की साज़िश रच रही है। पुलिस पाकिस्तान बेस खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के लिंक की भी जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह एक क्रॉस बॉर्डर प्लैंड अटैक है। सूत्रों के अनुसार इस घटना की जिम्मेदारी खालिस्तान आर्म्ड फोर्स द्वारा ली गई है। हालांकि पहले कभी ऐसे किसी संगठन का नाम पंजाब में किसी आतंकी गतिविधि में सामने नहीं आया। ये जिम्मेदारी कुछ पत्रकारों को ईमेल भेज कर ली गई है। माना जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग की तरफ से प्लानिंग के तहत करवाया गया है। हमले का सारा घटनाक्रम कालिया के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। इस धमाके से पूर्व मंत्री के आंगन में खड़ी गाड़ी के शीशे टूट गए व जमीन में गड्ढा तक हो गया। हालांकि, गणिमत रही कि इस हमले में किसी व्यक्ति को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा। सूत्रों के अनुसार, ई-रिक्शा ड्राइवर शास्त्री मार्केट चौक से पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के सामने से होता हुआ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 की ओर जा रहा था। जब वह थाने के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार युवक खड़ा था। उसके साथ खड़ा दूसरा युवक उसे वहां से किराए पर बुक कर लेता है। इसके बाद एक आरोपी ई-रिक्शा में बैठता है और वहां से उसे दोबारा शास्त्री मार्केट चौक की ओर जाता है। शास्त्री मार्केट चौक से पहले पूर्व मंत्री के घर के बाहर से गुजरते हुए ई-रिक्शे में बैठे युवक ने घर के अंदर ग्रेनेड फेंक दिया। ई-रिक्शा के कुछ दूर पहुंचने के बाद ग्रेनेड फटता है और जोरदार धमाका होता है। पुलिस जांच में पता चला है कि ई-रिक्शा ड्राइवर रेलवे स्टेशन की ओर भाग गया व आरोपियों की बाइक शास्त्री मार्केट चौक से हाईवे की ओर चली गई। इस हमले को लेकर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि मुझे लगा कि ट्रांसफॉर्मर फटा है। मुझे ऐसे हमला होने का तो अंदेशा नहीं था। मुझे एकदम से सोते वक्त धमाके की आवाज आई तो मेरे दिमाग में आया कि कहीं कुछ गरज रहा है। मैं फिर सो गया, मगर साथ ही लगते ढाबे से जब लोग आए तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था। घर में पार्टीशन के लिए लगाया गया दरवाजा व गाड़ी बुरी तरह टूट चुकी थी। घटना के वक्त कालिया, उनकी बहन व बहन के बच्चे घर के अंदर मौजूद थे। यहां तक कि सुरक्षाकर्मी भी घर के अंदर ही थे। हमले के बाद से पुलिस व खुफिया एजेंसियों पर भी उठ रहे सवाल – हैरानी की बात यह है कि पूर्व मंत्री कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें पंजाब सरकार ने 4 गनमैन अलॉट किए हैं, इसके बाद भी उनके घर के बाहर आकर कोई ग्रेनेड से हमला कर गया। दूसरी बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर यह हमला हुआ, वहां से 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और महज 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 भी है। इसके बाद भी 3 युवक पूर्व मंत्री के घर में हैंड-ग्रेनेड फेंक कर भाग गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस हमले के होने के बारे में खुफियां एजेंसिया भी पता लगाने में नाकामयाब रही हैं। पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर ग्रेनेड अटैक मामले को लेकर भाजपा की तरफ से प्रभु श्री राम चौक में पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। भाजपा की तरफ से पंजाब सरकार का पुतला भी फूका गया। आप नेताओं ने किया सरकार व पुलिस का बचाव — इस हमले के बाद कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत मनोरंजन कालिया का हाल जानने उनके घर पहुंचे। उन्होंने इसके बाद कहा कि अच्छे माहौल में बातचीत हुई है। साथ ही उन्होंने इस हमले को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि पंजाब में इस तरह की हरकते लॉरेंस बिश्नोई गैंग पाकिस्तान से मिलकर करवा रहा है। लारेंस बिश्नोई को अहमदाबाद की साबरमती जेल में केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा दी जा रही है। यह किसी से छुपा नहीं की लॉरेंस के पाकिस्तानियों के साथ कैसे संबंध हैं। हमले के बारे में करतारपुर से विधायक बलकार सिंह ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसके पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके पाकिस्तानी आकाओं का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस जैसे शरारती तत्व ऐसी नापाक साजिशें रचकर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विपक्ष ने साधा पंजाब सरकार पर निशाना – इस हमले के बाद आप पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि देर रात मनोरंजन कालिया के घर पर हमले की खबर के बाद बाद मैंने उन्हें फोन करके उनका हालचाल पूछा। पूरा परिवार सुरक्षित है। इस तरह के हमले ड्रग माफिया और गैंगस्टरों पर रोजाना हो रही कार्रवाई के कारण पैदा हुई घबराहट का संकेत हैं। पुलिस अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उधर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले ने एक बार फिर पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पंजाब को बर्बाद करने की एक बड़ी साजिश है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। अब मामला आपके नियंत्रण में नहीं है।