Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the news-portal domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in C:\inetpub\vhosts\cavarunsharma.in\talkingpunjab.in\wp-includes\functions.php on line 6121 शिव ज्योति पब्लिक स्कूल ने मनाया 38वें स्थापना दिवस का उत्सव – My CMS
प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने मुख्य अतिथि, आए हुए सभी सदस्यों व अभिभावकों का किया आभार प्रकट
टाकिंग पंजाब
जालंधर। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ.सुविक्रम ज्योति (चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी, जनरल सैक्रेटरी; ट्रस्ट), डॉ.सुमन ज्योति (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ़ मैनेजिंग कमेटी) की अध्यक्षता में प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उपप्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उपप्रधानाचार्या) के दिशानिर्देशन में दिनांक 13 अप्रैल 2025 को विद्यालय के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘वार्षिक पारितोषिक-वितरण दिवस’ के लिए ‘समष्टि’ थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।समारोह में एयर कमांडर अजय कुमार चौधरी (वायु सेना मेडल,एयर ऑफ़सिर कमांडिंग, एयर फ़ोर्स स्टेशन,आदमपुर) मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। संजय सभ्रवाल (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी,एडिशनल एडवोकेट जनरल,पंजाब), डॉ. उषा कपूर (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), पीपी सिंह आहलूवालिया (ट्रस्टी एवं मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), अशोक परुथी (ट्रस्टी), एमएस शौरी (ट्रस्टी), सरला भारद्वाज (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी), डॉ. अनिल ज्योति (ट्रस्टी), विभा शारदा (पूर्व प्रधानाचार्या SJPS, मैनेजर,शिव देवी गर्ल्ज़ हाई स्कूल), विनोद अग्रवाल (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी, SJES), सतीश बंसल (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी, SJES) डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज (पूर्व रजिस्ट्रार, DAV यूनिवर्सिटी), जसप्रीत कौर कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित हुए। ‘दुर्गाद्वार’ पर गणमान्य सदस्यों के स्वागत के पश्चात स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर आदरपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की गई। ज्योति- प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के पश्चात रजनी शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ ‘गणेशस्तुति’ से हुआ जिसने सारे माहौल को भक्तिमय कर दिया। विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. डी.डी. ज्योति तथा स्वर्गीय कृष्णा ज्योति की पावन-स्मृति से कार्यक्रम का शुभारंभ ‘समष्टि’-’बिल्डिंग बेटर टुमॉरो, ओनोरिंग ऑवर वैल्यूज़’ थीम को आत्मसात करते हुए किया गया। डॉ. सुविक्रम ज्योति ने मैनेजिंग कमेटी तथा ट्रस्ट के सदस्यों की ओर से नेतृत्त्व करते हुए मुख्य अतिथि एयर कमांडर अजय कुमार चौधरी का स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय के सभागार में पधारने के लिए उनका आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए सभागार में आए हुए सभी सदस्यों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया तथा बैसाखी के पावन पर्व की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने ‘रेट्रो’ नृत्य-प्रस्तुति से कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई। रेखा जोशी व आकाश के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कई सुरमयवाद्ययंत्रों का प्रयोग करते हुए ‘निर्माणों के युग में चरित्र-निर्माण’ की प्रेरणा देने वाले समूहगान की प्रस्तुति दी। ऋतु देवगन और ऋचा शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया। सविता शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने माता-पिता की अपेक्षाओं, बच्चों की आकांक्षाओं, कोचिंग के वर्तमान परिदृश्य, बच्चों की चिंता और अवसाद को दर्शाती एक लघु- नाटिका प्रस्तुत की जिसने सभी को आत्ममंथन करने पर विवश कर दिया। देवांश नौडियाल और संचिता सोनी ने भविष्य का मिलकर निर्माण करने की प्रेरणा देने वाली कविताओं के माध्यम से जीवन में ‘समष्टि’ के महत्त्व का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने एक के बाद एक अद्भुत कलात्मक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मीनाक्षी शर्मा द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने बैसाखी के उत्सव पर पंजाब का जोशीला लोकनाच गिद्दा पेश करके सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा सृष्टि के द्वारा संगीत एवं ताल की थाप पर पारंपरिक नृत्य ‘कत्थक’ की अद्वितीय भावभंगिमाओं ने सभी को आश्चर्यचकित किया। गणमान्य सदस्यों के करकमलों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘विमलज्योति’ के नए संस्करण को जारी किया गया। डॉ. सुविक्रम ज्योति, प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने मुख्य अतिथि अजय कुमार चौधरी और उपस्थित सदस्यों के साथ नर्सरी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की शैक्षणिक तथा खेल के क्षेत्र की उपलब्धियों के प्रोत्साहन हेतु उन्हें स्मृति-चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अजय कुमार चौधरी ने विद्यार्थियों की मेहनत और उनकी अद्भुत प्रतिभा से प्रसन्न होते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन की उड़ान में अभिभावकों को कभी बाधा नहीं बनना चाहिए। उन्होंने माता-पिता को बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करने के लिए कहा। इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए उन्होंने सभी का उत्साह बढ़ाया और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। डॉ. सुविक्रम ज्योति ने मुख्य अतिथि एयर कमांडर अजय कुमार चौधरी को स्मृतिचिह्न देकर उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्यातिथि और अभिभावकों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने ‘समष्टि’ की व्यापकता के बारे में बताते हुए कहा कि आज के उत्सव ने वास्तव में शिव ज्योतियनस् की तन्मयता, समर्पण और जीवंतता को दर्शाया है। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। नीनू सिंह मिन्हास, मेघा कुमार, पूजा सोढी, ऋचा शर्मा ने सफतलापूर्वक मंच संचालन किया। शालू मागो, गुनिंदर कौर तथा भूपेंद्रजीत सिंह ने तकनीकी कार्यव्यवस्था तथा रजनी मलिक, किरण बाला ने सभागार के कलात्मक सौंदर्य में अपनी विशेष भूमिका निभाई।