फ्री शूगर और बीपी चैक कर मनाया गया 77वां नीमा स्थापना दिवस

आज की ताजा खबर स्वास्थय

प्रधान डॉक्टर डालिया ने आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की योजना पर दिया जोर

टाकिंग पंजाब

जालंधर। नीमा जालंधर ने प्रधान डॉक्टर एसपी डालिया के नेतृत्व में नीमा दिवस नये अंदाज़ मे मनाया जहाँ पहले सभी सदस्य इकट्ठा होकर लोकभलाई का कार्यक्रम आयोजित करते थे, हवन यज्ञ, रक्त दान और लंगर आदि का आयोजन किया जाता था, वहीं आज अध्यक्ष, सैक्टरी डा. राजीव धवन तथा कोषाध्यक्ष डॉ वरूण अग्रवाल के निर्देशानुसार पूरे जिला भर के डॉक्टर्स ने अपने अपने क्लीनिक पर फ्री बीपी तथा शुगर के कैपों का आयोजन किया जिससे लगभग पूरे शहर में लोगों को लाभ मिल सके और मरीज़ों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।        इसका फ़ायदा ये हुआ कि किसी ख़ास जगह के लोगों को छोड़कर पूरे शहर में हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुँचाया गया और इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मरीज़ भी दिखे। इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए प्रधान डॉक्टर डालिया ने आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की योजना पर बल देने पर ज़ोर दिया है। ज्ञात हो कि नीमा अपने स्थापना दिवस पर शुरुआत से ही जिला स्तर पर प्रदेश स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इस दौरान डॉ. केएस राणा, डॉ. आईपीएस सेठी, डॉ. परविंदर बजाज, डॉ. पुनीत गौतम, डॉ. दयाल अरोड़ा, डॉ. करणवीर, डॉ. शशि भूषण, डॉ. विपुल ककड़, डॉ. विपिन, डॉ. सुनील कालड़ा, डॉ. अश्विनी नरूला, डॉ, जतिंदर परभाकर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *