जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने चलाई सैलानियों पर गोलियां .. सैलानी की मौत

आज की ताजा खबर देश
Spread the love

नाम पूछा व सर पर मार दी गोली, हमले में 12 लोगो के घायल होने की खबर… गृह मंत्री ने बुलाई अहम मीटिंग

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक अहम व दिव दहला देने वाली खबर सामने आई है। जम्मू कश्मीर के इलाके पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। इस आंतकी हमले में एक टूरिस्ट की मौत हो गई, जबकि 12 के करीब टूरिस्ट घायल हो गए हैं। सूत्रों की माने तो आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद वह वहां पर मौजूद लोगों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। सूचना के मुताबिक यह घटना बैसरन घाटी में हुई है।  सूत्रों के अनुसार इस हमले में 12 लोगो के घायल होने की खबर है। हमले में घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। पीएम ने गृहमंत्री शाह से मौके पर जाने को भी कहा है। पीएम से बातचीत के बाद शाह ने दिल्ली में इमरजेंसी बैठक बुलाई है।   मीटिंग में सेना, सीआरपीएफ व जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारियों के अलावा उप राज्यपाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले पर कहा कि मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।   दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत करके हालातों की जानकारी ली। इस ह्मले में विनोद भट्ट, गुजरात, एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र, अभिजवन राव, कर्नाटक, संतरू, तमिलनाडु, साहसी कुमारी, उड़ीसा, डॉ. परमेश्वर, माणिक पाटिल, रिनो पांडे आदि लोग घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि टूरिस्टों पर जब हमला हुआ तब वे लोग घुड़सवारी कर रहे थे। आतंकियों ने टूरिस्ट से पहले नाम पूछा, इसके बाद उसे गोली मार दी। घायल पर्यटकों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। पहलगाम में घेराबंदी कर ली गई है व सुरक्षाबलों ने निगरानी बढ़ा दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *