गुस्से से भरपूर हो श्रीनगर पहुंचे अमित शाह.. सरकार ले सकती है कोई बड़ा एक्शन
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के इलाके पहलगाम में आतंकियों की तरफ से किए गए हमले में मरने वाले टूरिस्ट की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब पहलगाम आतंकी हमले में 27 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो मरने वालों में अधिकांश पुरुष टूरिस्ट हैं। इनमें एक इजरायल और एक इटली का नागरिक भी शामिल है। इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक एक्शन मोड में हैं। गृह मंत्री संग हाई-लेवल मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम जुड़े थे, उसके बाद अब गृह मंत्री श्रीनगर पहुंच गए हैं।
गृह मंत्री स्थितियों का जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री पहलगाम हमले में घायलों से मिल सकते हैं। इसके अलावा यहां कई हाई-लेवल मीटिंग होने की भी संभावना है। बताया जा रहा है कि जब दोपहर को यह वारदात हुई तब सैलानी वहां घुड़सवारी कर रहे थे। तभी आतंकी वहां पहुंचे व उन्होंने पंजाबी में टूरिस्ट से उनका मजहब पूछा। लोगों की पहचान पूछने के बाद उन्हें मौत के घाट उतारा गया। कहा जा रहा है कि इस दौरान करीब 50 राउड फायरिंग की गई। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि पहलगाम आतंकी हमले को 4 आतंकियों ने अंजमा दिया। इनमें से तीन आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे है।
सूत्रों के अनुसार एक आतंकी लोकल कश्मीरी भी है, जिसकी मदद से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। अंतकियों ने एम4 बुलेट की मदद से वारदात को अंजाम दिया। बुलेट के खोखे सेना को मौके पर मिले हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना इस वक्त एलओसी पर अलर्ट मोड पर है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि बॉर्डर की दूसरे तरफ यानी पाकिस्तान में चेक-पोस्ट पर सैनिक अपने पोस्ट पर नजर नहीं आ रहे हैं। माना जा रहा है कि भारतीय सैना कोई बड़ा एक्शन भी ले सकती है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद टूरिस्ट प्लेस पर लोकल लोग तिरंगा और मोमबत्ती लेकर सड़कों पर निकल आए। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। लोगों का कहना है कि यह इंसानियत पर हमला है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
सूत्रों के मुताबिक मरने वालों में मंगलवार दोपहर को अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्ट घूम रहे थे, तभी अचानक उन पर गोलीबारी कर दी गई। इससे पहले अमित शाह आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग भी की। पीएम मोदी इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपलब्ध रहे। कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं। वह भी तुरंत ही पहलगाम के लिए निकल गए थे। दरअसल गर्मियों के इस सीजन में घाटी में टूरिस्ट की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है।टूरिस्ट को निशाना बनाकर आतंकी जम्मू-कश्मीर में सैलानियों के प्रवेश को रोकना चाहते हैं।








