शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘आत्महत्या रोकथाम सप्ताह’ मनाकर किया जागरूक

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

हम सबको अपने मानसिक स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान रखना चाहिए- प्रधानाचार्या प्रवीण सैली

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में गतिविधि प्रभारी भावना सभ्रवाल, रूमानी, नैंसी तथा भूपिंदरजीत सिंह के सहयोग से विद्यालय में दस से सोलह जुलाई तक ‘आत्महत्या रोकथाम सप्ताह’’ मनाया गया। सीबीएसई के दिशानिर्देशानुसार इस साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत चौथी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आत्महत्या रोकथाम सप्ताह को मनाने के उद्देश्य को जानने के बाद आत्महत्या करने के कारणों तथा परिणामों पर विचार किया।        छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को नकारात्मक विचारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसके बाद उनको जीवन की चुनौतियों का साहस से मुकाबला करने तथा अपने मानसिक स्वास्थ्य को मज़बूत बनाने की विधियों पर चर्चा की गई। चौथी और पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक प्रेरक एनिमेटेड वीडियो के माध्यम से आत्महत्या की रोकथाम करने के लिए सहयोग तथा सहानुभूति की भावना उत्पन्न करने की शिक्षा दी गई। उन्हें जीवन में सकारात्मक सोच के महत्त्व और उसके सुखद परिणामों के बारे में भी अवगत कराया गया।         प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने कहा कि हम सबको अपने मानसिक स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा नियमित रूप से योग और प्राणायाम को अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को नकारात्मक विचारों से और नशे से भी दूर रहने की अपील की। प्रधानाचार्या ने ‘आत्महत्या रोकथाम सप्ताह’ के सफल आयोजन के लिए सभी के योगदान की प्रशंसा की। डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या ममता अरोड़ा ने भी विद्यार्थियों तथा अध्यापकवर्ग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आत्महत्या की रोकथाम करने में हम सबका सहानुभूतिपूर्ण सहयोग आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *