एचएमवी ने जीती जीएनडीयू इंटर कॉलेज ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024-25

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

एचएमवी ने शहीद भगत सिंह ट्रॉफी व 50,000/- रुपये का नकद पुरस्कार किया प्राप्त

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय ने एक बार फिर जीएनडीयू इंटर कॉलेज ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024-25 पर कब्जा किया है। गौरवान्वित महसूस करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि एचएमवी ने बैडमिंटन, शूटिंग राइफल, शूटिंग पिस्टल, वॉलीबॉल, कबड्डी, फेंसिंग, तीरंदाजी, कराटे, बॉक्सिंग, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, जूडो, हैंडबॉल, वुशू, जिमनास्टिक (एफ), जिमनास्टिक (ए), ट्रैक साइकिलिंग, क्रिकेट में 19 गोल्ड मेडल जीते हैं।         कॉलेज ने ताइक्वांडो, रग्बी, वेट लिफ्टिंग, रोइंग, कैनोइंग, साइकिलिंग में 6 सिल्वर मेडल और 1 ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। एचएमवी ने शहीद भगत सिंह ट्रॉफी और 50,000/- रुपये का नकद पुरस्कार भी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से प्राप्त किया। सुबह की असेंबली के दौरान स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के फैकल्टी मेंबर्स और खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। पूरे कॉलेज ने ढोल की थाप पर डांस किया और इस पल का जश्न मनाया। डॉ. सरीन ने कहा कि यह ट्रॉफी स्पोर्ट्स फैकल्टी और खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत और कोशिशों का नतीजा है। इस मौके पर रमनदीप, प्रगति और गुरमिंदर कौर भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *