सीटी ग्रुप में विदेश मंत्रालय के सहयोग से पंजाब का पहला “सेफ एंड लीगल मोबिलिटी अवेयरनेस आउटरीच प्रोग्राम” का आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह व कैंपस निदेशक डॉ. शिव कुमार ने सभी अतिथियों का किया हार्दिक स्वागत

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स, शाहपुर कैंपस ने विदेश मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से पंजाब का पहला “सेफ एंड लीगल मोबिलिटी अवेयरनेस आउटरीच प्रोग्राम” आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को सुरक्षित एवं कानूनी तरीकों से विदेश में रोजगार प्राप्त करने के मार्गों के बारे में शिक्षित और सशक्त बनाना था, ताकि वे जागरूक और जिम्मेदार प्रवासन के सिद्धांतों को अपनाएँ।       कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में सुरिंदर भगत, आईएफएस प्रोटेक्टर जनरल ऑफ इमिग्रेंट्स एवं संयुक्त सचिव, विदेश मंत्रालय; यशुदीप सिंह, आईएफएस प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स, चंडीगढ़, विदेश मंत्रालय; यशपाल, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, जालंधर; अमनिंदर कौर बराड़, पीसीएस अतिरिक्त उपायुक्त, जालंधर सरबजीत राय, पीपीएस पुलिस अधीक्षक, जालंधर और राजेश बाली, आईआईएस सहायक निदेशक, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, जालंधर शामिल रहे। सीटी ग्रुप की ओर से प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह और कैंपस निदेशक डॉ. शिव कुमार ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और विदेश मंत्रालय के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की, जिसने पंजाब में इस महत्वपूर्ण जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की।         कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों और अधिकारियों ने छात्रों को नैतिक प्रवासन, फर्जी एजेंसियों की पहचान और विदेशी रोजगार से संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। इन सत्रों में युवाओं को सुरक्षित और जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से वैश्विक करियर अवसरों का लाभ उठाने के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि ऐसे प्रयास नई पीढ़ी को जागरूक और जिम्मेदार वैश्विक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।       उन्होंने जोड़ा कि सीटी ग्रुप को गर्व है कि वह पंजाब का पहला शैक्षणिक संस्थान है जिसने इस प्रभावशाली राष्ट्रीय आउटरीच कार्यक्रम की मेजबानी की, जो संस्थान की छात्र कल्याण और समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम का समापन एक संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने मंत्रालय के अधिकारियों से सीधे प्रश्न पूछे और विदेश में रोजगार प्राप्त करने से जुड़ी प्रक्रियाओं एवं सावधानियों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *