सीएम मान व आप सुप्रीमों केजरीवाल ने किया बर्ल्टन पार्क मेंं बनने वाले स्पोर्ट्स हब का उद्घाटन

आज की ताजा खबर पंजाब
Spread the love

बर्ल्टन पार्क का नाम बदलने का किया ऐलान, किसी दिग्गज खिलाड़ी के नाम पर रखा जाऐगा बर्ल्टन पार्क का नाम

टाकिंग पंजाब

जालंधर। लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहे जालंधर के बर्ल्टन पार्क को स्पोर्ट्स हब बनाने का आखिरकार उद्दघाटन कर दिया गया। जालंधर पहुंचे सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने किया इस बहुप्रतिक्षत स्पोर्टस हब का उद्घाटन किया। जालंधर के लोगों को स्पोर्टस हब का तोहफा देते हुए सीएम भगवंत मान व आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जनतदा से कईं वादे भी किए। इस दौरान इन दोनों नेताओं ने 77.77 करोड़ के उक्त प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। प्रोग्राम में पंजाब के राज्य सभा सांसद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, संत सीचेवाल व अशोक मित्तल, मंत्री मोहिंदर भगत व रवजोत सिंह सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।  इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि मेरे पिता और परिवार खेल को काफी पसंद करते हैं। मैं भी खेल लवर हूं। हॉकी हमारे पंजाब की पहचान थी, पिछली सरकारों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया। मगर हम पंजाब को दोबारा पुराना पंजाब बनाएंगे। सीएम भगवंत मान ने कहा कि बर्ल्टन पार्क का हम नाम भी बदलेंगे। इसे लेकर सीएम मान ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से कहा कि किसी दिग्गज खिलाड़ी के नाम पर बर्ल्टन पार्क का नाम रखा जाएगा। जल्द हम श्री अमृतसर साहिब में इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने जा रहे हैं। एक जालंधर में होगा, एक मोहाली के मुल्लापुर में हैं। ऐसे में पंजाब के तीन क्रिकेट स्टेडियम होंगे।  सीएम मान ने कहा कि पंजाब को हम खेलों में नंबर एक बना देंगे। अभी भी हम टॉप पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का कैप्टन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन और भारतीय फुटबॉल टीम का कैप्टन हमारे पंजाब से हैं। यह हमारे पंजाब की खेलों की देन है। इसलिए बच्चों को बताना चाहिए कि हमें अपने बच्चों को खिलाड़ियों जैसा बनाना है। उनसे मोटिवेट होना है, ना कि किसी गलत व्यक्ति से मोटिवेट होने की जरूरत है। जालंधर में बने फुटबॉल से फीफा वर्ल्ड कप खेला जाता है। ऐसे कई खेल हैं, जोकि इंटरनेशनल लेवल पर खेले जाते हैं, उनमें जालंधर के सामान का इस्तेमाल होता है।   दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जालंधर के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इस स्पोर्ट्स हब में कई सारे स्पोर्टस का इंतजाम होगा। रोजाना हजारों लोग इस पार्क में आकर अपनी स्पोर्ट्स खेल पाएंगे। एक साल के अंदर यह स्पोर्ट्स हब बनकर तैयार हो जाएगा, एक साल बाद मैं और भगवंत मान दोनों खेलने के लिए यहां दोबारा आएंगे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आज महान संत श्री कबीर जी के जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के अवसर पर जालंधर को यह सौगात मिली है। पिछली सरकारों द्वारा पंजाबी की जवानी को नशे में ढकेल दिया।   पिछले कुछ महीनों से हमने नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ा है। नशा हर जगह पर बिकता है, मगर पंजाब सरकार द्वारा जो ठोस कदम उठाए गए, ऐसे किसी भी राज्य ने नहीं उठाए। पंजाब में गांव के गांव नशा मुक्त हो रहे हैं। हम पंजाब को पुराना पंजाब बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। इसके लिए पंजाब सरकार ने नशे के विरूद्द जो नशा खत्म करने का अभियान चला रखा है, उससे नशे पर लगाम लगाने में काफी मदद मिल रही है। पंजाब के लोगों का भी इसमें काफी साथ मिल रहा है, जिससे हम पंजाब को नशा मुक्त करने मे कामयाब हो जाऐंगे। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि अगर उन्हें किसी नसा तस्कर की खबर मिले तो वह पंजाब पुलिस को सूुचित जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *