सावी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से इंग्लैंड में होने वाले रग्बी वर्ल्ड कप बॉल्स की शिपमेंट को किया रवाना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर के लोगों को बर्ल्टन पार्क स्पोर्टस हब का तोहफ देने के लिए आए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल जालंधर के लेदर कांप्लेक्स में स्थित सावी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में पहुंचे। वहां पर उन्होंने रग्बी वर्ल्ड कप बॉल्स की शिपमेंट को रवाना किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम मान ने कहा कि स्पोर्ट्स कैपिटल में रग्बी शिपमेंट के लिए लंदन के लिए रवाना की गई।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कहा कि जालंधर की बनी रग्बी से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जाता है। जालंधर के क्रिकेट बैट से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जाता है। इसी के चलते इसे जालंधर से बने फुटबॉल से फीफा वर्ल्ड कप के मैच खेले जाते है जो कि पंजाब के लिए गर्व करने वाली बात है। उन्होंने सावी इंटरनेशनल के मालिकों को इसके लिए बधाई भी दी। सीएम मान ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि आज हाकी टीम में 8 खिलाड़ी जालंधर के हैं व कप्तान भी जालंधर का है। किक्रेट व फुटबाल का कैप्टन भी पंजाब का है। यह पहली बार हुआ है कि पंजाब की तीन मुख्य खेलों के कप्तान पंजाब के हैं।
उन्होंने कहा कि मैने व केजरीवाल ने वादा किया था कि जालंधर को स्पोर्टस हब बनाना है। जालंधर में स्पोर्टस इंडस्ट्री बहुत बड़ी है। यहां से बड़े बड़े खिलाड़ी देश को मिले हैं। इसके चलते ही आज बर्ल्टन पार्क में स्पोर्टस हब का शुभारंभ किया जा रहा है। हम दौबारा पंजाब को खेलों की तरफ लगा रहे हैं, ताकि पंजाब पर लगे नशे के कलंक को धोया जा सके। इस दौरान आप प्रमुख अआरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि पंजाब के जालंधर से इंगलैंड में रग्बी की बॉल को भेजा जा रहा है। जालंधर को पहले स्पोर्टस का एक बड़ा हब कहा जाता था, लेकिन नशे के कारण व बीच में कुछ सरकारें ऐसी आई, जिनकी वजह से जालंधर में स्पोर्टस का काम काफी कम हो गया।
पहली सरकारों की गलत नीतियो के कारण ही स्पोर्टस इंडस्ट्री बाहरी राज्यों में शिफ्ट हो गई थी। हम अब जो इंडस्ट्री पॉलिसी लाए हैं, उससे कोशिश करेगे कि जालंधर को फिर से स्पोर्टस हब बनाया जा सके। इस दौरान जब सीएम मान ने जालंधर के साथ पूरे पंजाब में चलाई जा रही भृष्टाचार विरोधी मुहिम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर किसी भी भृष्टाचारी के खिलाफ उन्हें सबूत मिलेगा तो वह उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। हम कोई बदलाखोरी की कार्रवाई नहीं करेंगे, कानून के अनुसार ही सारी कार्रवाई होगी। भृष्टाचार करने वाला कोई भी व्यक्ति हो, वह बख्शा नहीं जाऐगा।










