Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the news-portal domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in C:\inetpub\vhosts\cavarunsharma.in\talkingpunjab.in\wp-includes\functions.php on line 6131 अहमदाबाद विमान क्रैश हादसा – गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 133 की मौत – My CMS
विमान में सवार थे 242 पैसेंजर.. इनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक.. 15 डॉक्टर भी हुए घायल
टाकिंग पंजाब
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था कि अचानक उड़ान भरते ही मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आसमान में फैले धुएं के गुबार व जोरदार धमाके की आवाज ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। इस घटना की बड़ी खबर यह है कि इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने X पर यह जानकारी दी।विमान में 242 पैसेंजर सवार थे। इनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। हादसे की जगह से अब तक 135 शव मिलने की खबर है। प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक 15 डॉक्टर घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी टेकऑफ के दौरान एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास उसमें धमाका हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी कि दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया के अनुसार विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक का कहना है कि ‘‘हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूत्रों के अनुसार यह विमान एयर इंडिया का था। हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। रेस्क्यू के लिए मेडिकल टीम रवाना हो गई है। दुर्घटना के बाद सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी ली है व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन पटेल सूरत से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। राहत और बचाव कर्मियों की कई टीमें भी एयरपोर्ट भेजी गई हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ, हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के बाद गृहमंत्री शाह ने गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और हादसे की जानकारी ली। यह हादसा मेघानी नगर इलाके में हुआ है। सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है। सभी बचाव दल लोगों की जान बचाने में लग गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन अभी तक कितनी जाने गईं है या कितने लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इसकी पृष्टि नहीं हो सकी है।