दिल्ली ब्लास्ट में सामने आया डॉक्टर उमर का नाम, फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े हैं तार

आज की ताजा खबर देश
Spread the love

ब्लास्ट से ठीक पहले सीसीटीवी फुटेज आई-20 कार में मोहम्मद उमर को देखने का दावा.. फुटेज में अकेले दिखाई दे रहा है संदिग्ध

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार की शाम एक भीषण ब्लास्ट होता है व इस ब्लास्ट से चारों तरफ हड़कंप मच जाता है। यह ब्लास्ट एक चलती हुई कार में हुआ जिसकी चपेट में कई अन्य गाड़ियां व लोग आ गए। सूत्रों की माने तो इस ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है व 29 लोग घायल हैं। इनमें से 5 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। लाल किले के पास जिस कार में ब्लास्ट हुआ वो एक आई20 कार थी। इस कार को चला रहे शख्स की पहचान डॉक्टर मोहम्मद उमर के रूप में की गई है। 
दरअसल उमर को फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।सामने आई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। फुटेज में एक आई-20 कार को देखा गया है। कार का ड्राइवर काले रंग का मास्क पहने हुए है। सूत्रों के अनुसार, कार चलाने वाले शख्स का नाम मोहम्मद उमर बताया जा रहा है। मोहम्मद उमर फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने कार को पार्किंग में जाते हुए और निकलते हुए समय का सीसीटीवी बरामद किया है। इस फुटेज में संदिग्ध अकेले दिखाई दे रहा है। दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच में जम्मू कश्मीर से 2 नाम सामने आए हैं, एक तारिक का और दूसरा मोहम्मद उमर का।  जिस आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ वह सलमान नाम के शख्स की थी। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लिया और सलमान ने पूछताछ में बताया कि उसने कार आगे बेच दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कार तारिक नाम के शख्स को बेची गई थी। फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल को लेकर लखनऊ में एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की छापेमारी जारी है। लखनऊ में डॉक्टर परवेज अंसारी के मकान पर छापेमारी हुई है। दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद लखनऊ में बड़ी दबिश दी गई है और मड़ियांव के आईआईएम रोड पर छापेमारी चल रही है। डॉ मुजम्मिल की गर्ल फ्रेंड शाहीन लखनऊ की है और कल शाहीन शाहिद फरीदाबाद में अरेस्ट की गई थी।    क्या है फरीदाबाद मॉड्यूल ? दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चला एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके घर से लगभग 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जैसा विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा फरीदाबाद में एक अन्य जगह से भी 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया है। मुजम्मिल ने ही यह घर किराए पर लिया था। पुलिस ने कहा है कि आरोपी मुजम्मिल शकील श्रीनगर में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में भी वांछित था। इससे पहले एक अन्य शख्स डॉक्टर आदिल को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा डॉ. मोहम्मद उमर फरार बताया जा रहा था।  इसके अलावा डॉ. मोहम्मद उमर फरार बताया जा रहा था। उधर दिल्ली धमाके को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई हाई लेवल मीटिंग खत्म हो गई है, सभी अधिकारी गृहमंत्री के आवास से रवाना हो गए हैं। अमित शाह के आवास पर यह बैठक तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा है कि इसमें शामिल किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि “दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। पूरी रात इस घटना की जांच से जुड़ी एजेंसियों के साथ में मीटिंग करता रहा। पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। मैं पीड़ित परिवारों का दर्द समझा हूं। एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी। किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *