तरनतारन के उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने फिर से लहराया जीत का परचम..ऐलान बाकी

आज की ताजा खबर पंजाब
Spread the love

अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को 12093 वोटों से पछाड़ चखा फिर से जीत का स्वाद

टाकिंग पंजाब

तरनतारन। आप के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई पंजाब के तरनतारन की सीट एक बार फिर से आप की झोली में आ गई है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत संधू ने अपने कड़े प्रतिद्दंदी अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को 12093 वोटों से पछाड़ दिया है। हालांकि पहले कुछ राऊंड की गिणती तक अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा आगे चल रही थी, लेकिन कुछ राऊंड बीतने के बाद फिर आप उम्मीदवार की बढत बढती ही चली गई। करीब 12 राउंड से आप की लीड लगातार बढ़ रही थी।    हार करीब देख अकाली उम्मीदवार सुखविंदर रंधावा ने मतगणना केंद्र छोड़कर चली गई। अंत आप उम्मीदवार ने12093 वोटों से जीत हासिल कर ली। उन्हें कुल 42649 वोट मिले। तरनतारन में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी। कुल 16 राउंड में हुई मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी के हरमीत संधू को 42649 वोट, अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को 30,558 वोट, खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल की पार्टी अकाली दल-वारिस पंजाब दे के मनदीप सिंह खालसा को 19,620 वोट, कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज को 15,078 वोट व भाजपा उम्मीदवार हरजीत संधू को 6,239 वोट हासिल हुई हैं।
आपको बता दें कि तरनतारन में 11 नवंबर को 60.95 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पिछले विधानसभा चुनाव जो 2022 को हुए थे, में इस सीट पर 65.81 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसमें आप के कश्मीर सिंह सोहल ने चुनाव जीता था, लेकिन उनके निधन से यह सीट खाली होने के बाद दौबारा चुनाव करवाए गए थे। अब हम आपकों वोटों की गिणती दौरान राऊंड दर राऊंड हुए उतार चढाव के बारे में बता रहे हैं। पहले राउंड में अकाली दिल की सुखविंदर सबसे आगे रहे व आप दूसरे नंबर पर थी। दूसरे राउंड में अकाली दिल की सुखविंदर की लीड बढ़कर 1480 हुई। तीसरे राउंड में सुखविंदर की लीड कम हुई ओर लीड कम होकर 374 रह गई है।   चौथे राउंड में आप के हरमीत सिंह संधू को 179 वोटों की लीड मिली। इसके बाद 5वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 187 हुई है। फिर 6वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 892 हो गई तो 7वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 1836 हो गई है। इसके बाद 8वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 3,668 हो गई, जबकि 9वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 5,510 हो गई थी। इसके बाद 10वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 7,294 हुई लेकिन 11वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 9,142 हो गई थी। फिर 12वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 10,236 हो गई है। इसके बाद 13वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 11,594 हो गई है जो कि 14वें राउंड में बढ़कर 11,117 हो गई है। फिर 15वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 11,317 हो गई है तो अंत में 16 वें राऊंड में आप की लीड 12093 हो गई थी। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *