एचएमवी के एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब की ओर से मनाया गया विश्व एड्स दिवस

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

इस अभियान का उद्देश्य समाज को एड्स मुक्त करना व रोकथाम के लिए लोगों को शिक्षित करना रहा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के एनएसएस यूनिट और रैड रिब्बन क्लब के सहयोग से प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला के दिशा- निर्देशन अधीन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एड्स रोकथाम हेतु शपथ ली गई और उसेक बाद जागरूकता के लिए एक रैली भी निकाली गई। इस अभियान का उद्देश्य समाज को एड्स मुक्त करना एवं रोकथाम के लिए लोगों को शिक्षित करना रहा। इस अभियान मे लगभग 100 वालंटियर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।        प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला ने अपने संदेेश में कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए जागरूकता, सहानुभूति एवं जिम्मेदार व्यवहार की अति आवश्यकता है तभी हम समाज से इस प्रकार की समस्या को खत्म कर सकते हैं। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर हरमनु और रैड रिब्बन क्लब इंचार्ज डॉ. दीपाली ने भी छात्राओं को एड्स की वास्तविकताओं को समझने पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्राओं को ऐसे जागरूकतापूर्ण अभियानों में सक्रियता से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एचएमवी कॉलेजिएट कोआर्डिनेटर अरविंदर कौर, एनएसएस सदस्य सतिंदर कौर, रेड रिब्बन क्लब सदस्य डॉ. संदीप, सुकृति, अंजु और मुस्कान भी उपस्थित रही और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *