एचएमवी में इंटरएक्टिव फ्रैंच लर्निंग प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का सफल आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला ने छात्राओं को उनकी विलक्षण उपलब्धि पर दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में ‘स्किल्ड कोर्सेज हब’ द्वारा ‘इंटरएक्टिव फ्रेंच लर्निंग’ पर एक शॉट ट्रम प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में विदेशी भाषा कौशल का विकास करना तथा उन्हेें वैश्विक स्तर पर संवाद के लिए सक्षम बनाना रहा। इस पाठ्यक्रम में 11 छात्राओं ने उत्साहपूर्ण सहभागिता की और सभी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की।        उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छात्रा सिमरनप्रीत कौर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंशिका भंडारी ने 88.5 प्रतिशत अंकों सहित द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी के अन्तर्गत सुनिधि एवं आशु ने 85.5 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। छात्राओं का मूल्यांकन चार प्रमुख मापदण्डों-श्रवण, पठन, लेखन एवं वाचन के आधार पर किया गया। पाठ्यक्रम के दौरान अपनाई गई संवादात्मक एवं सहभागितापूर्ण शिक्षण पद्धति ने छात्राओं की भाषा, दक्षता और आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि की।      प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला ने सफल छात्राओं को उनकी विलक्षण उपलब्धि पर बधाई दी एवं उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पाठ्यक्रम के सफल संचालन हेतु पाठ्यक्रम कोआर्डिनेटर बीनू गुप्ता, कोर्स इंचार्ज डॉ. श्वेता चौहान एवं कोर्स प्रशिक्षिका जतिन्दर के प्रयासों की प्रशंसा की। प्राचार्या जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे कौशल आधारित और भाषा-केन्द्रित पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें भविष्य की चुनौतियों हेतु सक्षम बनाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *