
कौंसिल में रह कर समाज सेवा का काम पुरे तन मन धन से करेंगे :- हन्नी तलवाड़
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पिछले लम्बे समय से राजनीती में एक्टिव भाजपा युवा नेता हतिंदर तलवार हन्नी को राष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत ने पंजाब की टीम में उपाध्यक्ष नियुकत किया है। आरती राजपूत ने कहा की हन्नी तलवार एक बहुत तेज़ तरार युवा है और पिछले काफी लम्बे समय से समाज की सेवा कर रहे है। आरती राजपूत ने कहा की हन्नी तलवारड़ के इन जज़्बों को देखते हुए उनको पंजाब के उपाध्यक्ष की ज़िम्मेवारी सौंपी गयी है।
इस अवसर पर नवयुक्त पंजाब उपाध्यक्ष हनी तलवाड़ ने कहा कि वह अपना हर संभव योगदान इस कौंसिल को समाज सेवा करने के रूप में देंगे। जैसे वह राजनीति में आज तक कई लोगो और परिवारों की सेवा करते आए है उसी तरह वह अब इस कौंसिल में रह कर समाज सेवा का काम पुरे तन मन धन से करेंगे। हन्नी तलवाड़ ने कहा की समाज में किसी को भी कोई दिक्कत आती है या मानव अधिकारों को लेकर किसी को कठिनाई आती तो वह उनसे सम्पर्क कर सकता है। समाज की भलाई के लिए वह 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।
इस दौरान जालंधर और पंजाब की टीम की तरफ से उनका टीम में स्वागत और सम्मानित किया गया। इसमे विशेष तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत, राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा आरती कपूर, सिमरनजीत अरोड़ा, जगजीत सिंह लक्की, पंजाब प्रधान अल्पसंख्या मोर्चा लखविंदर कौर, अमनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, गौतम, इंदरजीत चावला, अनीता कपूर, जिला प्रधान दीपक भल्ला, प्रिया महिला मोर्चा अध्य्क्ष जालंधर, चन्दन राखिजा अमरजीत सिंह, अनुपम शर्मा व अन्य उपस्तिथ थे।








