पंच तत्व में वलीन हुए जालंधर के मेयर वनीत धीर के पिता विनोद धीर

आज की ताजा खबर शोक
Spread the love

राजनीतिक व समाजिक नेताओं, उद्दयोगपतियों व आम जनता ने नम आंखों से दी विनोद धीर को अंतिम विदाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। महानगर जालंधर के मेयर विनीत धीर के पिता विनोद धीर का रविवार को अचानक निधन हो गया। रविवार की सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें टैगोर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेयर विनीत धीर के पिता विनोद धीर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उन्होंने 75 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार जालंधर के हरनामदासपुरा कर दिया गया।    इससे पहले मेयर विनीत धीर के पिता की पार्थिव देह को उनके कपूरथला रोड स्थित जालंधर कुंज के घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। मेयर के घर में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत सहित कई बड़े नेताओं ने पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी। मेयर विनीत धीर ने पिता की सभी अंंतिम रस्में अदा की और पिता को नम आंखों से मुख्य अगिन दी। इस दौरान मेयर वनीत धीर व उनका समस्त परिवार शोक में डूबा हुआ था। वनीत धीर के इस दुख में उनको सात्वना देने शहर के राजनीतिक नेता व भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। मेयर विनीत धीर ने बताया कि यह घटना उनके लिए और परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है।     मेयर विनीत धीर के पिता विनोद धीर के संस्कार में भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना, उत्तम हिंदू अखबार के मुख्य संपादक इरविन खन्ना, फगवाड़ा के मेयर रामपाल उप्पल, पूर्व विधायक शीतल अंगराल, आप हलका इंचार्ज नीतिन कोहली, चंदन अग्रवाल, प्रदीप खुल्लर, संजू अरोड़ा, डॉक्टर जसलीन सेठी, अमरजीत सिंह अमरी, जगदीश समराए, काकू आलुवालिया, राजविंदर कौर थियाड़ा, सरबजीत सिंह मक्कड़, पूर्व भाजपा विधायक केडी भंडारी, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, इंप्रूवमेट ट्रस्ट के चेयरमैन रमनीक सिंह रंधावा के अलावा शहर के धार्मिक राजनीतिक पाटियों के कौंसलर व नेता पहुंचे हुए थे।   इस दौरान कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि बाप का दुनिया से चले जाना एक ऐसी कमी है, जो कभी भी पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि हम प्रमात्मा से हाथ जोड़ कर प्राथना करते हैं कि वह मेयर वनीत धीर के पिता को अपने चरणों में स्थान दें व वनीत धीर व उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। आम आदमी पार्टी व उसका हर नेता इस दुख की घड़ी में वनीत धीर के साथ खड़ा है। अंतिम संस्कार में पहुंचे तमाम लोगों ने मेयर वनीत धीर को ढांढस बंधवाया व उनसे इस न पूरी होने वाली कमी पर अफसोस जाहिर किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *