उनकी 38 साल की सेवाओं के लिए फिरोजपुर डीआरएम सीमा शर्मा ने उन्हें किया मैडल देकर सम्मानित
टाकिंग पंजाब


उन्होंने इंदरमोहन गोस्वामी की रेलवे को दी गई 38 साल की सेवाओं के लिए उनका आभार जताया व उनकी तारीफ भी की। इस दौरान इंदरमोहन गोस्वामी ने रेलवे विभाग व मैडम सीमा शर्मा का इस सम्मान के लिए धन्यवाद किया।

इंदरमोहन गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी नौकरी ईमानदारी व निष्ठा से की है। आज रेलवे ने जो उनकी इमानदारी के बदले मैडल से उन्हें सम्मानित किया है, उसके लिए वह सरकार, रेलवे विभाग के आभारी हैं। उनको जो यह सम्मान मिला है, उससे वह बहुत खुश हैं।
