पर्ल आईज़ एडं मैटरनिटी होम की दो नर्सो पर हुआ कातिलाना हमला

आज की ताजा खबर क्राइम
Spread the love
हमले में एक नर्स की मौत तो दूसरी हुई गंभीर रूप से घायल..
मामला लूट का या फिर कुछ ओर..पुलिस हर एंगल से कर रही है जाँच..
टाकिंग पंजाब 

जालंधर। ग्रीन मॉडल टाउन में सिथत्त एक अस्पताल में दो नर्सो पर हमला होने की ख़बर है। इस हमले में एक नर्स की मौत हो गईं है व एक नर्स गंभीर घायल बताई जा रही है। दोनों नर्सों पर हमला संघा चौंक के पास स्थित पर्ल आईज़ एडं मैटरनिटी होम के होस्टल की छत पर हुआ है।

  गंभीर रूप से घायल एक नर्स को घई अस्पताल दाखिल करवाया गया है। हमले में ब्यास निवासी बलजिन्द्र कौर की मृत्यु हो गई व फगवाड़ा निवासी ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है।फिलहाल पुलिस इस हत्या की जांच में जुट गईं है।

  अस्पताल में कार्यरत नर्स का कहना है कि बीते दिन ज्योति की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह काम के लिए नीचे नहीं आई। बीती रात लगभग 2 बजे दूसरी नर्स जब ऊपर गई तो उसने देखा कि ज्योति व बलजिन्द्र दोनों खून से लथपथ पड़ी हुई थी। अस्पताल स्टॉफ द्वारा तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

 इसके बाद दोनों नर्सो को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इस दौरान बलजिन्द्र कौर की मृत्यु हो गई व ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है कि आखिर यह मामला लूट का हो सकता है या फिर इस हत्या का कोई ओर एंगल भी सामने आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *