
जालंधर। हाल ही में आप में शामिल हुए कांग्रेसी, अकाली व भाजपा नेताओं के बाद अब कुछ ओर कांग्रेसी नेता आप के होने जय रहे है। कांग्रेस पार्टी की पूर्व काउंसर सुषमा गौतम समेत निर्मल निम्मा, बलवीर बिट्टू, हंस राज राणा और कुलदीप लुबाणा भी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर गए। इसका एलान पहले ही हो गया था। आज सर्किट हाउस में आप पार्टी के निकाय मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर की मौजूदगी में विधायक रमन अरोड़ा, विधायक शीतल अंगुराल और आप नेता दिनेश ढल्ल ने अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को आप पार्टी में शामिल करवाया। निकाय मंत्री की मौजूदगी में कांग्रेस के सीनियर नेता सुषमा गौतम, त्रिलोक सिंह सरीन,पूर्व पार्षद निर्मल सिंह निम्मा, अकाली नेता पूर्व पार्षद हंसराज राणा व अन्य कई वर्कर पार्टी में शामिल हुए।