कहा, 500 गज के घर बनाने में नहीं पड़ेगी नक्शा पास करवाने की जरूरत
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। नजदीक आ रहे नगर निगम चुनावों के चलते नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर से कांग्रेसी, अकाली व अन्य पार्टीयों के नेताओं ने सोमवार को आप का दामन थाम लिया है। सोमवार को जालंधर के सर्किट हाऊस में पहुंचे निकाय मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर ने इन सभी को पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान निकाय मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर ने उन लोगों को राहत भरी खबर सुनाई है, जो लोग अपना छोटा घर बनाना चाहते हैं।
इस दौरान निकाय मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि अब हम कुछ काम ओर जनता की भलाई के लिए करने जा रहे हैं। पहला काम यह है कि अब जो भी व्यक्ति अपना 500 गज तक का घर बनाना चाहेगा, उसको नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस इसके लिए वयक्ति को यह बताना पड़ेगा कि यह नक्शा कानून के मुताबिक बना है, जिसके बाद हमारे सरकारी कर्मचारी इसकी जांच करेंगे व एक सप्ताह में घर बनाने की मंजूरी मिल जाऐगी।
इसके अलावा जिन लोगों के 250 गज के घर है व जिनके नक्शे पास नहीं हुए हैं, उनके लिए भी वनटाईम सैटलमेंट पॉलिसी ला रहे हैं। हम मार्च से पहले इसको लागू करने की कोशिश करेंगे। डिस्पेंसरियों के बंद करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरियों को बंद नहीं किया जा रहा है, हम जनता को सेहत सुविधाएं देने का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार लोगों को सेहत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्द है। उन्होंने कहा पत्रकारों से कहा कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि लोगों को जरूरी सहुलियतें मिल सके, बस आप हमारा ख्याल रखा कीजिए।
इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सीनियर नेता सुषमा गौतम, पूर्व कांग्रेसी पार्षद निर्मल सिंह निम्मा, बलवीर बिट्टू, अकाली नेता हंस राज राणा, कुलदीप लुबाणा, त्रिलोक सिंह सरीन समेत कईं नेताओं ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया। हैरानी की बात तो यह है कि नॉर्थ हलके से विधायक बावा हेनरी के खास माने जाते पार्षद निर्मल सिंह निम्मा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनका कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में जाना नार्थ हलके की जनता को काफी अचंबित कर रहा है।
सर्किट हाउस में आप के निकाय मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर की मौजूदगी में विधायक रमन अरोड़ा, विधायक शीतल अंगुराल व आप नेता दिनेश ढल्ल ने अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को आप पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ व शीतल अंगुराल ने कहा कि आप की जनता के हित की नीतियों को देखकर सभी पार्टीयों के नेता व कार्यक्रता आप का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की सेवा करने के लिए ही बनी है।








