कहा, रिंकू लोगों के काम आने वाले नेता, अब सभी चाहते हैं कि वह संसद में जाकर उनकी आवाज बनें
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लोकसभा उप चुनाव को लेकर माहौल काफी गर्म चल रहा है। इसी गर्म माहौल में आज डाक्टरों की संस्था नीमा के सदस्यों ने इस लोकसभा के उप चुनाव में सुशील कुमार रिंकू को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। नीमा के प्रधान डॉ. सतबीर सिंह, को-आर्डीनेटर डॉ. एसपी डालिया ने कहा कि वह हर तरह से सुशील कुमार रिंकू के साथ हैं।
इन सभी डॉक्टरों ने कहा कि सुशील कुमार रिंकू के हक में प्रचार करेंगे व लोगों से सुशील कुमार रिंकू को जिताने की अपील भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार रिंकू ने विधायक रहते हुए वैस्ट हल्के में काफी विकास कार्य करवाए हैं, जिसके चलते वैस्ट हल्के के साथ साथ अब लोकसभा हलकों के लोग भी सुशील कुमार रिंकू को वोट जरूर करेंगे।इन डॉक्टरों ने कहा कि सुशील कुमार रिंकू लोगों के काम आने वाले नेता हैं। अब सभी चाहते हैं कि वह उनकी आवाज संसद में जाकर उठाएं। इसके चलते जालंधर की जनता चाहती है कि सुशील कुमार रिंकू ही इस लोकसभा के उप चुनाव में विजयी हों। इस अवसर पर नीमा के को-आर्डीनेटर डॉ. एसपी डालिया के अलावा उप प्रधान डॉ. बीएस भाटिया, ज्वाइंट सचिव डॉ. राजीव धवन, ज्वाइंट सचिव डॉ. अमित सलहोत्रा, पीआरओ डॉ. जतिंदर प्रभाकर, सदस्य डॉ. विवेक पराशर, डॉ. दीपक, डॉ. दीनेश शर्मा, डॉ. पुनीत आदि उपस्थित थे।