प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.कॉम सेमेस्टर-1 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में टॉप पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। शामली शर्मा ने 350 में से 297 अंकों से प्रथम स्थान प्राप्त किया। धृति मल्हन ने 285 अंकों से दूसरा स्थान प्राप्त किया। हर्षदीप कौर ने 276 अंकों से पांचवां स्थान व निकिता रूपरा ने 272 अंकों से नौवां स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्षा मीनू कोहली को बधाई दी। इस अवसर पर मैडम बीनू गुप्ता,मैडम मीनू कुन्द्रा, मैडम सविता महेंद्रू, डॉ.जसप्रीत, मैडम रितु बाहरी व मैडम सोनल भी उपस्थित थे।