किताबें हमारे जीवन पर गहरा असर डालती हैं व जीवन जांच सिखाती हैं- वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्रांच में विश्व किताब दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर छात्रों को सम्पूर्ण व्यक्तिकत विकास के लिए किताबों के महत्व को बताने हेतु किताबों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों के लिए स्टडी कोर्स की किताबों के साथ साथ साहित्य, सामान्य ज्ञान, साइंस की पहेलियाँ, कॉमिक और स्पोर्ट्स से सम्बंधित किताबों को डिस्प्ले किया गया। छात्रों सिमरन, नवरीत, दीपिका, श्रेया, ट्विंकल, मैडले, प्रभलीन, उर्वशी आदि ने पोस्टर्स/स्लोगन तैयार कर कहा कि किताबें हमारी बोरीयत को दूर करने के साथ-साथ हमारा मनोरंजन भी करती हैं ओर हमारे ज्ञान भंडार को भी विशाल बनाती हैं। इस लिए हमें इस समय का सदोपयोग करते हुए अधिक-अधिक किताबें पढऩी चाहिए। अध्यापकों द्वारा छात्रों को इन भिन भिन विषयों से सम्बंधित किताबों के महत्व, हमारी सोच और व्यक्तित्व पर इनके प्रभाव, हमारा आचरण, लोगों से विहार के बारे में बताया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि किताबें हमारे जीवन पर गहरा असर डालती हैं और हमें जीवन जांच सिखाती हैं।