ईद के मुबारक मौके ईदगाह में पहुंचे सीएम.. बोले, खुदा से मांगी पंजाब को रंगला बनाने की दुआ 

आज की ताजा खबर धर्म

शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने भी ईदगाह में पहुंच खाईं सेवइयां की खीर व मांगी वोटें

टाकिंग पंजाब

जालंधर। शहर में होने वाले उप चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। चुनाव आचार सहिता लगने के बाद किसी धार्मिक स्थल पर कोई चुनावी जनसभा नहीं हो सकती, लेकिन ईद के बहाने नेता जालंधर की मस्जिद में लोगों से मिल रहे हैं व प्रचार भी कर रहे हैं। ईद के मुबारक मौके पर आज पंजाब के सीएम भगवंत मान जालंधर के गुलाब देवी रोड स्थित ईदगाह में पहुंचे। ईदगाह पहुंचकर सीएम भगवंत मान ने मुस्लिम भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनाया व उन्हें इस पवित्र दिन की शुभकामनाएं भी दीं।   जालंधर ईदगाह में सीएम पंजाब भगवंत सिंह मान ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देने जालंधर ईदगाह में पहुंचे जिसमें एमपी कैंडिडेट सुशील रिंकू जी ईदगाह प्रधान नासिर सलमानी ईदगाह मस्जिद प्रधान नईम खान पूर्व वक्फ बोर्ड मेंबर कलीम आजाद ने सीएम मान साहब का ईदगाह में आने पर धन्यवाद किया और सीएम मान साहब ने सभी मुस्लिम भाईचारे को ईद की मुबारकबाद दी।  उनके साथ इस अवसर पर जालंधर लोकसभा उप-चुनाव के प्रत्याशी सुशील रिंकू व विधायक भी थे। इस दौरान उम्मीदवार सुशील रिंकू ने अपने संबोधन में मुबारकबाद भी दी और चुनाव में समुदाय से समर्थन भी मांगा। उन्होंने कहा कि जहां पूरे देश में नफरत की आंधी चल रही है, वहीं पंजाब का मुस्लिम भाईचारा एक मिसाल के तौर पर उभरा है। मुख्यमंत्री के गुलाब देवी ईदगाह में आने पर मुस्लिम समुदाय ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ईद पर अल्लाह का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस सम्मान के लिए मुस्लिम भाईचारे का धन्यवाद भी किया।    मुख्यमंत्री ने ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो को गले लगकर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुदा सभी को अपनी बेशुमार रहमतें और खुशियां बख्शीश करे। उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर उन्होंने पंजाब के साथ-साथ विश्वभर में शांति की दुआ की है। खुदा से दुआ की है कि वह उन्हें बल बख्शे कि वह लोगों की सेवा कर सकें और पंजाब को फिर से रंगला बना सकें। इस दौरान सुशील कुमार रिंकू के के साथ अल्पसंख्यक आयोग, पंजाब सरकार के सदस्य नासिर हसन सलमानी भी मौजूद थे। उन्होंने भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सम्मान ​चिंह् देकर सम्मानित किया व उन्हें ईद के मुबारक दिन की बधाई दी।      लोगों को ईद की बधाई देकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मस्जिद से निकले ही थे कि पीछे से शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल अपने लाव लश्कर के साथ मस्जिद में पहुंच गए। उन्होंने भी भाईचारे के आगे हाथ जोड़ कर ईद की मुबारकबाद दी व ईदी के रूप में उन्हें वोटें डालने की अपील भी कर दी। सुखबीर बादल से साथ ही मस्जिद में कैंट से भाजपा नेता और पूर्व अकाली विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ भी दिखाई दिए। वह भी मुस्लिम भाईचारे को मुबारकबाद देने के लिए मस्जिद में पहुंचे हुए थेसुखबीर बादल ने मुस्लिम समुदाय के साथ बैठ कर ईद के अवसर पर सेवइयां की खीर भी खाई। इसके बाद वह भी मुस्लिम समुदाय से वोट डालने की अपील करके वहां से निकल गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *