कांग्रेस विधायक पर लगे आप विधायक को कमरे में बंद करने के आरोप.. पुलिस पास पहुँचा मामला
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लोकसभा उपचुनाव को लेकर अभी सुबह वोटिंग शुरू हुए कुछ घंटे ही हुए थे कि जिले के कुछ हिस्सों में झगड़े का दौर शुरू हो गया। आज शाहकोट व जालंधर के ढन मोहल्ला में झगड़े की खबर है। सबसे पहले शाहकोट की बात करें तो शाहकोट के गांव रूपेवाला में आप पार्टी और कांग्रेस विधायक में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। शाहकोट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने आरोप लगाया कि बाबा बकाला से आप विधायक दलवीर सिंह टोंग जालंधर में घूम रहे हैं। चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक वोटिंग के दिन बाहरी आदमी जालंधर में नहीं आ सकता। इसके बावजूद विधायक यहां वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं, जिसका उन्होंने विरोध किया है। उधर, आप नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्करों ने धक्केशाही की, जिसके बाद विधायक टोंग को वहां कमरे में बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस ने वहां पहुंचकर विधायक को बाहर निकाला और अब थाने ले गई है। उधर ढन मोहल्ला में वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि वहां पुर वोटिंग करने को लेकर लोगों का आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को समय रहते सुलझा लिया है।