लोकसभा उपचुनाव वोटिंग के बीच विपक्षी पार्टियों ने लगाए आप पर बाहरी शहरों से पोलिंग एजेंट बनाने के आरोप…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने दिया जवाब, कहा- विरोधी पार्टियों को पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं…

टाकिंग पंजाब

जालंधर। जहां एक तरफ जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है वहीं, पोलिंग एजेंटों को लेकर पार्टियों के बीच में घमासान मच गया है।कांग्रेस व भाजपा ने कुछ फोटो जारी करते हुए आम आदमी पार्टी पर बाहर से कार्यकर्ता बुलाकर यहां पोलिंग एजेंट बनाने का दावा किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि विरोधी पार्टियों को पोलिंग एजेंट नहीं मिल रहे हैं। उनके बूथ खाली पड़े हुए हैं।        इतना ही नहीं, जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक प्रगट सिंह ने बूथ पर बैठे बलजीत चंद शर्मा की फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि बलजीत को आदमपुर के बूथ नंबर 85 में पोलिंग एजेंट बनाया गया है, जबकि बलजीत डेरा बस्सी से आम आदमी पार्टी का ब्लॉक प्रधान है। उन्होनें कहा कि चुनावों में इस तरह की गुंडागर्दी कभी नहीं हुई। जालंधर में उन्हें पोलिंग बूथ इंचार्ज तक नहीं मिले। बठिंडा के लोगों को गैरकानूनी ढंग से फिल्लौर में लगाया गया है। खुद को कट्‌टर ईमानदार कहने वालों का यह हाल है।        उसके बाद फिल्लौर से कांग्रेस के विधायक विक्रमजीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है जिसमें कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के बाहरी नेताओं को पकड़ा गया है। हालांकि वे दावा कर रहे हैं कि यहां चुनाव में नहीं बल्कि बीज लेने आए थे। कांग्रेस के बाद आदमपुर में पूर्व अकाली विधायक पवन टीनू ने भी फ्री एंड फेयर इलेक्शन पर सवाल खड़ा करते हुए आप पर आरोप लगाया कि यहां पोलिंग बूथ में अटारी से आए आम आदमी पार्टी के वर्कर बैठे हुए हैं। लोकल कोई भी बैठे, हमें कोई एतराज नहीं है। चुनाव आयोग के ही नियम है कि कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकता। इसके बावजूद ये सब हो रहा है। ऐसे में क्या यह फ्री एंड फेयर इलेक्शन है? इतना ही नहीं, इसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि इस बारे में चुनाव आयोग व जालंधर के डीसी को भी शिकायत भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *