दिल्ली के उपराज्यपाल ने भेजा केजरीवाल को बैठक का न्योता..दिल्ली सीएम बोले… फिर किसी दिन..

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

केजरीवाल ने एलजी को भेजा जवाब, ​कहा है.. धन्यवाद एलजी सर, मैं कल पंजाब जा रहा हूं

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रिमों अरविंद केजरीवाल व उनके 10 विधायकों को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार यानि आज बैठक के लिए संदेश भेजा था, जिसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बैठक में पहुंचने में अस्मर्थता जाहिर की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को जवाब देते हुए ​कहा है कि धन्यवाद एलजी सर। मैं कल पंजाब जा रहा हूं। माननीय उपराज्यपाल से अनुरोध है कि वह बैठक के लिए कोई और समय तय कर दें।     दरअसल दिल्ली सरकार व एलजी के बीच शिक्षकों को फिनलैंड भेजने पर विवाद चल रहा है। इसी विवाद पर बातचीत करने के चलते अरविंद केजरीवाल व उनके विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया था। दिल्ली सरकार अपने टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाहती है, लेकिन एलजी उनकी इस बात से सहमत नजर नहीं आ रहे हैं। आप ने आरोप लगाया था कि हमने एलजी से इस मुद्दे पर मुलाकात करने को कहा था, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया। हालांकि एलजी ने इन आरोपों को निराधार बताया था।    केजरीवाल ने कहा था कि कानून कहता है कि पुलिस, कानून और लैंड उपराज्यपाल का विषय और बाकी का अधिकार चुनी हुई सरकार के पास है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का आदेश कहता है कि ट्रांसफर्स विषयों पर उपराज्यपाल को निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है। इसका मतलब है कि उपराज्यपाल ने जैस्मीन शाह का दफ्तर सील किया, एल्डरमैन बनाए, पीठासीन अधिकारी बनाया, 164 करोड़ की वसूली का आदेश दिया, शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोका वो सब असंवैधानिक है।    विधानसभा में चिल्लाते हुए केजरीवाल ने कहा, हैंडराइटिंग और स्पेलिंग की शिकायत करते हैं। वो हैं कौन ? वो मेरे हेडमास्टर नहीं हैं। मैं जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं केजरीवाल ने विधानसभा में कहा था कि LG हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय ने कहा है कि CM केजरीवाल के द्वारा मेरे से मुलाकात के दौरान मेरे हवाले से सुप्रीम कोर्ट सहित कही जा रही सारी बातें मनगढंत हैं और मैनें ऐसा कुछ नहीं कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *