सेंट सोल्जर छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं के परिणामों में चमकाया नाम

शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को दी शुभकामनायें

टाकिंग पंजाब 

जालंधर। सीबीएसई द्वारा घोषित किये गए दसवीं और बारहवीं क्लास के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के छात्रों ने अपनी सफलता का परचम लहराया। छात्र बहुत अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा में सफल हुए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि ग्रुप की सभी ब्रांचेज का रिजल्ट शानदार रहा।

       जिसमें दसवीं क्लास में जानवी, प्रभजोत कौर ने 96.2 प्रतिशत, पार्थ त्यागी, संस्कृति ने 95.8 प्रतिशत, अदिति, अंशुल ने 95.4 प्रतिशत, वृंदा ने 95.2, प्रेरणा शर्मा, अद्वितीय भरद्वाज ने 95 प्रतिशत, तनिश शर्मा ने 94.8, काशवी ठाकुर, मुस्कानजीत कौर, पुरमीत कौर ने 94.4 प्रतिशत, नवनीत कौर ने 93.6 प्रतिशत, अर्शप्रीत कौर ने 93.4 प्रतिशत, मुस्कान, दलजीत ने 92.2 प्रतिशत, आशना टौरा, द्रिग जग्गी, रितेश नेगी, मानवी ज्योति ने 92 प्रतिशत, सुप्रिया,

     सहजपाल ने 91.8 प्रतिशत, सुखवीर सिंह ने 91.6 प्रतिशत, कृधा खन्ना ने 91.4 प्रतिशत, प्रणव शर्मा, मंशिता रत्तू, जिया ने 91 प्रतिशत, कृतिका ने 90.8 प्रतिशत, ऋषव शर्मा ने 90.6 प्रतिशत, महकप्रीत कौर, स्नेहा, रूहानी अग्निहोत्री, तरनप्रीत ने 90.4 प्रतिशत, साहिल बेनीवाल, सुभी सैफी, बलजोत चीमा, भावना, दिव्यांश जोशी, हर्षप्रीत सिंह, प्रियांशु ने 90 प्रतिशत प्राप्त किये हैं।

     वहीं, दसवीं के साथ साथ सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के परिणामों में भी सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के परिणाम शानदार रहे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ बताया कि नॉन-मेडिकल में सिद्धार्थ मिगलानी ने 94 प्रतिशत और पीसीएम में 97 प्रतिशत, रोशन कुमार के 94 प्रतिशत, प्रणव चौधरी ने 93.2 प्रतिशत, पलाश शर्मा, नयेशा उप्पल ने 93 प्रतिशत, तन्मय शर्मा ने 92.4 प्रतिशत, तनिष्का सालोंकी, बरिंदर सिंह ने 91 प्रतिशत, प्रभजोत कौर ने 90.4 प्रतिशत,

     मेडिकल में बिसमप्रीत कौर ने 96 प्रतिशत, मेघा जोशी ने 95 प्रतिशत, सिमरजोत कौर ने 94.8 प्रतिशत, सुमित जाखड़ ने 94 प्रतिशत, रमनदीप कौर ने 93.6 प्रतिशत, लक्षिता मैदान ने 93 प्रतिशत, क्षिति ने 92.8 प्रतिशत, अर्शी ने 92.4 प्रतिशत, सोनम मल्होत्रा ने 91 प्रतिशत, कैरवी राणा ने 90.8 प्रतिशत, आकांक्षा राणा ने 90.6 प्रतिशत, गगनप्रीत कौर ने 90.4 प्रतिशत, प्रिया ने 90.2 प्रतिशत, वैभव वर्मा, अल्फ्रेड, मानवी शर्मा ने 90 प्रतिशत, कॉमर्स में छवि दहिया ने 96.2 प्रतिशत, गुरलीन कौर ने 95.4 प्रतिशत, स्मृति आहूजा ने 95 प्रतिशत, सुखमनप्रीत सिंह ने 94.6 प्रतिशत,

     कवरजोत कौर ने 94.2 प्रतिशत, रिया अरोड़ा, सुनेहदीप कौर ने 94 प्रतिशत, भूमि ने 93.8 प्रतिशत, महकप्रीत कौर ने 93.2 प्रतिशत, सुखजोत कौर, लक्षदीप कौर ने 93 प्रतिशत, धर्मप्रीत सिंह ने 92 प्रतिशत, सिमरप्रीत ने 91.6 प्रतिशत, सान्या सचदेवा ने 91.4 प्रतिशत, गुरपाल सिंह, पूजा यादव, मुस्कानप्रीत ने 90.8 प्रतिशत, दिव्यांशु गुप्ता, शुबनीत ने 90 प्रतिशत, आर्ट्स में स्निग्धा जस्वाल ने 94.4 प्रतिशत, सतविंदर कौर, सलोनी, गुरजस कौर ने 93 प्रतिशत, अथर्व सचदेवा ने 92.4 प्रतिशत, शरणदीप कौर ने 92 प्रतिशत, मुस्कान खान ने 90.8 प्रतिशत, शरणप्रीत कौर, अंजली सैनी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था के साथ-साथ अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

      इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा तथा स्कूल प्रिंसिपलज ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की और कहा कि जल्द ही इन छात्रों को सम्मानित किया जायेगा और हायर शिक्षा के लिए सपोर्ट किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *