योगशाला में सीएम मान व केजरीवाल समेत लगभग सभी मंत्री व नेता होंगे शामिल
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल महानगर जालंधर में 20 जून को योगशाला लगाकर अंतरराष्ट्रीय योगा-डे मनाएंगे। इस योगशाला में सीएम मान व अरविंद केजरीवाल समेत पंजाब सरकार के लगभग सभी मंत्री व नेता शामिल होंगे। इस बारे में पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि सर्टिफाइड योगा इंस्ट्रक्टर घर-घर योग शिक्षा पहुंचा कर लोगों को स्वस्थ बनाएंगे। इस मुहिम की शुरुआत सीएम दी योगशाला नाम से की जाएगी। आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। दिल्ली में फ्री योग कक्षाएं बंद करवाने को लेकर आप स्प्रीमों अरविंद केजरीवाल ने पीएम पर एलजी से फ्री योग कक्षाएं बंद करवाने के आरोप लगाए थे। उन्होनें कहा कि दिल्ली में रोजाना 17 हजार लोग दिल्ली सरकार की फ्री क्लासेज में योग करते थे, लेकिन उनका योग बंद करवा दिया गया। उन्होंने अपने ट्वीट के अंत में लिखा कि काम रोकने वाले से काम करने वाला अधिक बड़ा होता है।