पूछताछ में गैंगस्टर ने किए कई खुलासे.. कहा- बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था
टाकिंग पंजाब
शंभू। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बंबीहा गैंग के गैंगस्टर जसवंत सिंह उर्फ जस्सा होशियारपुरिया को शंभू बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। जस्सा ने पंजाबी सिंगर शैरी मान व करन औजला को धमकियां भेजी थी। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जसवंत उर्फ जस्सा होशियारपुरिया ने सोशल मीडिया पर गायक शैरी मान और करन औजला को जान से मारने की धमकियां दी थी। यह बंबीहा गैंग के साथ-साथ कौशल चौधरी गैंग के लिए भी काम करता था व अपनी अलग से भी गैंग चलाता था। पूछताछ में गैंगस्टर ने कई खुलासे करते हुए कहा कि वह बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसकी प्लानिंग गायकों के घर के बाहर गोली चलाने की भी थी जिसके लिए इसने जस्सा होशियारपुरिया के नाम से ग्रुप बना रखा था।
इतना ही नहीं, उसे पता था कि दोनों गायक विदेश में है, लेकिन दहशत फैलाने के लिए उसने फिर भी दोनों के घरों के बाहर फायरिंग करने की प्लानिंग बना रखी थी। फायरिंग की सारी तैयारी जस्सा ने अपने एक अन्य गैंगस्टर साथी के साथ की हुई थी जिसकी पुलिस अभी तलाश कर रही है। बता दें कि कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम की वीडियो में गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल करण औजला के साथ स्टेज पर सेल्फी लेते दिखा था, जिसपर जस्सा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर धमकी देते हुए लिखा था कि जितनी मर्जी सफाई देते रहें, आपका भी हिसाब जरूर करेंगे। इसी पोस्ट में गैंगस्टर लॉरेंस को भी धमकी दी थी।