रक्तदान महादान है, यह समाज-सेवा से जुडऩे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा- डॉ. अनूप बौरी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिशा- एन इनीशिएटिव के तहत इनोसेंट हार्ट्स मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में सिविल अस्पताल जालंधर के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन डॉ. चंद्र बौरी (मैनेजिंग डायरेक्टर – मेडिकल सर्विसेज, इनोसेंट हार्टस ग्रुप) के हाथों हुआ। इस रक्तदान शिविर में इनोसेंट हार्टस ग्रुप के सदस्यों, अध्यापकों, मैनेजमेंट, कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अस्पताल के सदस्यों व डॉक्टरों ने तथा इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष खुराना तथा कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक राणा ने भी रक्तदान करके इस महान कार्य में अपना अहम योगदान दिया।
इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह समाज-सेवा से जुडऩे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस शिविर का आयोजन हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है। अस्पताल का प्रबंधन भविष्य में भी इसी तरह के रक्तदान शिविर के आयोजन करता रहेगा। डॉ.चंद्र बौरी ने कहा कि लोगों को यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमज़ोरी आती है। जबकि ऐसा कुछ नहीं होता, बल्कि इससे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। सभी को समयानुसार अवश्य ही रक्तदान करते रहना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान साबित हो सकता है। इस रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।