कनाडा में रहने वाला निज्जर आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू का था करीबी…
टाकिंग पंजाब
कनाडा। आतंकवाद को पुनर्जीवित करने से संबंधित कई मामलों में वांछित खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में दो बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात आतंकी निज्जर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारे से बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी। निज्जर को कार से बाहर निकलने तक का समय नहीं मिला व वहीं उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, कनाडा पुलिस ने इस मामले में 2 पंजाबी और एक चीनी युवक को पकड़ा है परंतु अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि कनाडा में रहने वाला निज्जर आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी था व केटीएफ का प्रमुख था। इससे पहले एनआईए ने निज्जर पर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के मामले में चार्जशीट दाखिल करते हुए भारत ने कनाडा के अधिकारियों से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। हाल ही में, निज्जर का नाम भारत सरकार द्वारा जारी एक सूची में भी शामिल किया गया था, जिसमें 40 अन्य नामित आतंकवादियों का नाम था। 2022 में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप के बाद निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया। पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने रची थी। इतना ही नहीं, सिख नेता रिपुदमन सिंह की हत्या के पीछे भी हरदीप सिंह का हाथ होने का शक था। साल 2020 में पंजाब सरकार के एक आदेश के अनुसार, निज्जर की कुल 11 कनाल और 13.5 मरला भूमि जालंधर जिले के फिल्लौर उपमंडल में उनके पैतृक गांव भर सिंगापुरा में जब्त की गई थी। निज्जर सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था व वह सिख फॉर जस्टिस नाम के संगठन से जुड़ा था। उसने ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में अहम भूमिका निभाई थी। जालंधर के भर सिंह पुरा गांव का मूल निवासी 46 वर्षीय निज्जर को केंद्र सरकार के अनुसार, खालिस्तान टाइगर फोर्स के सदस्यों के संचालन, नेटवर्किंग, प्रशिक्षण और वित्तपोषण में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए जाना जाता था।