गूगल व अमेजन के सीईओ ने पीएम मोदी से मुलाकात कर भारत में करोड़ों का निवेश करने की कही बात…
भविष्य एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत: नरेंद्र मोदी
टाकिंग पंजाब
अमेरिका। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमरीका में है। आज उनका अमेरिकी दौरे का आखिरी दिन है। आखिरी दिन पीएम मोदी ने रोनाल्ड रीगन सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन…’ गाया व इसके बाद सिंगर मिलबेन ने पीएम मोदी के पैर भी छुए। इतना ही नहीं, वहां उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां मुझे हिंदुस्तान के हर कोने के लोग नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मिनी इंडिया उमड़ा है। अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए आपको बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और अमेरिका, आधुनिक लोकतंत्र का चैम्पियन है। आज दुनिया, दो महान लोकतंत्रों की साझेदारी को और सशक्त होते देख रही है। भारत में हो रही प्रगति का सबसे बड़ा कारण है- भारत का आत्मविश्वास, भारत के लोगों का आत्मविश्वास है। भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल क्रांति आई है। भारत इस साल सिएटल में एक नया कॉन्सुलेट खोलने जा रहा है। इसके अलावा भी अमेरिका के 2 और शहरों में भारतीय कॉन्सुलेट खोले जाएंगे। अब अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए कॉन्सुलेट खुलने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे भोजन के बाद स्वीट डिश मिलती है, वैसे ही आपसे बात करना एक मीठी डिश थी जिसे मैं खाकर जा रहा हूं। बीते 3 दिनों में मैंने जो बाइडेन के साथ कई मुद्दों पर बात की व मैं अनुभव से कहता हूं कि बाइडेन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं। इस दौरान उन्होनें यह भी कहा कि अब H-1B वीजा रिन्यू करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, वह अमेरिका में ही रिन्यू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए भारत में डिजिटाइजेशन के लिए 10 बिलियन डॉलर यानि करीब 82 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए सुंदर पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। गूगल भारत के डिजिटलीकरण के लिए 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा। हम गिफ्ट सिटी, गुजरात में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, सुंदर पिचाई ने डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नजरिया की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उनके समय से कहीं आगे है। मैं अब इसे एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं जिसे अन्य देश करना चाह रहे हैं। वहीं, अमेजन के सीईओ एंडी जैसी ने भी पीएम मोदी से मिलने के बाद भारत में 26 बिलियन डॉलर यानि करीब 2.1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की बात कही। पीएम से मुलाकात करने के बाद अमेजन के सीईओ ने कहा कि अमेजन भारत में दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। हमने अब तक 11 बिलियन डॉलर का निवेश किया है व 15 बिलियन डॉलर का और निवेश करने का इरादा है, जिससे कुल राशि 26 बिलियन हो जाएगी। इसके जरिए कंपनी अधिक नौकरियों पैदा करने, अधिक छोटे और मीडियम बिजनेस को डिजिटल बनाने में मदद करेगी। इसके साथ ही भारतीय कंपनियों के प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में निर्यात करने में मदद करेंगे। बता दें कि इस दौरे के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक टी- शर्ट गिफ्ट दी है जिसमें द फ्यूचर इज़ एआई व इसके नीचे अंग्रेजी में अमेरिका और इंडिया लिखा है। जब राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को यह टी-शर्ट गिफ्ट की, उस समय माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एपल के सीईओ टिम कुक व विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई कंपनियों के सीईओ मौजूद थे। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद में भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बोलते हुए कहा था कि AI का मतलब है, अमेरिका और इंडिया, यानी भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को आगे बढ़ाना हमारी प्रतिबद्धता है। पिछले कुछ वर्षों में, AI- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है व साथ ही, दूसरे AI- अमेरिका और इंडिया में और भी महत्वपूर्ण विकास हुए हैं। उन्होनें ट्विटर पर गिफ्ट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि भविष्य एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत। जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हमारे राष्ट्र मजबूत होते हैं व साथ ही पूरी दुनिया को फायदा पहुंचता है।