दुकान से लेकर घर तक खंगाल रही है जीएसटी टीम..दुकानदारों में हड़कंप
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हाल ही में जालंधर की पुरानी सब्जी मंडी मार्किट स्थित मोबाईल की दुकानों पर रेड करने के बाद आज जीएसटी विभाग की टीम ने फगवाड़ा गेट स्थित चड्डा मोबाईल हाऊस पर दबिश दे दी है। दोपहर के समय अचानक चड्डा मोबाइल हाऊस पहुंची जीएसटी विभाग के अधिकारियों की टीम ने विभाग के एईटीसी जालंधर 1 अमन गुप्ता के नेतृत्व में रेड की।
फगवाड़ा गेट स्थित शोरूम व उनके आदर्श नगर स्थित निवास पर भी छापेमारी की। जीएसटी विभाग के अधिकारियों की टीम ने दुकान में सर्च आभियान चलाया व दुकान में पड़ा स्टॉक व दस्तावेज चैक किए। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही अधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। मोबाईल की दुकानों पर हो रही इन रेड से शहर के अन्य मोबाईल दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।