विप्रो अर्थियन अवार्ड फाऊंडेशन वास्तव में एक प्रोत्साहनवर्धक व उत्साहपूर्ण फाऊंडेशन- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन
संवाद न्यूज एजेंसी
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के प्रोत्साहनात्मक दिशा-निर्देशन अधीन विप्रो अर्थियन अवार्डस विषय पर कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समस्त कार्यशाला का आयोजन डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा एवं डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया के संरक्षण में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर सर्वमंगल की कामना हेतु किया गया। इस असर पर मुख्यातिथि स्वरूप ज्वाइंट डायरैक्टर पंजाब स्टेट काउंसिल आफ साईंस एंड टैक्नॉलजी डॉ. के.एस. बाठ उपस्थित रहे। उनके साथ वक्ता के रूप में विप्रो से आशीष शाह एवं डॉ. मंदाकिनी भी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम गणमान्य सदस्यों का संस्था परम्परानुसार प्लांटर, फैशन डिजाईनिंग विभाग द्वारा निर्मित उपहार एवं फाईन आट्र्स विभाग की ओर से निर्मित पेंटिंग भेंट कर किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी ने सर्वप्रथम अपने वक्तव्य से उपस्थित सर्वजन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि विप्रो अर्थियन अवार्ड फाऊंडेशन वास्तव में एक प्रोत्साहनवर्धक एवं उत्साहपूर्ण फाऊंडेशन है। उन्होंने इस फाऊंडेशन से जुड़े सभी सदस्यों के उत्साह एवं लगन की सराहना की।
उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य तभी सफल होता है जब आप पूर्ण लगन व तन्मयता के साथ वह कार्य करते हैं एवं पूर्ण प्रयास करते हैं तो आवश्यक उस मिशन में विजय अर्जित करते हैं। हमें कार्य करने की प्रक्रिया पर ध्यानकेन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने अपना जज्बा, जोश बनाए रखने हेतु प्रेरित किया एवं आयोजनकर्ता टीम को शुभकामनाएं दी। एस.के. बाठ ने संस्था में आकर गौरव अनुभव किया एवं विप्रो अर्थियन अवार्ड के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के साथ जुड़कर छात्र, शिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं।
इस उपरान्त प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता आशीष ने इस फाऊंडेशन की क्रिया के बारे में बताया। संसाधन सामग्री के उपयोग की चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमारा परम उद्देश्य भावी मानवता को आने वाले पर्यावरण की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाना है। इसी उपलक्ष्य में डॉ. मंदाकिनी ने भी विस्तृत जानकारी दी एवं व्यावहारिक सत्र में चर्चा करते हुए समस्त प्रतिभागियों के ज्ञान में अभिवृद्धि की। इस अवसर पर 60 प्रतिभागियों ने अपने अनुभव सांझा किए और बताया कि किस प्रकार सम्पूर्ण लगन से कार्य करने पर आप इस मिशन में सफलता हासिल कर सकते हैं। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।