श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज आनंदपुर साहिब में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
टाकिंग पंजाब
जालंधर। प्राइवेट कॉलेज नॉन-टीचिंग इंप्लाइज यूनियन पंजाब (एडेड और अनएडेड) ने छठे वेतन आयोग का लाभ लागू न होने के कारण 09 जून 2023 को उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में आते श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में सरकार खिलाफ धरना देने की योजना बनाई थी। इसके बाद श्री आनंदपुर साहिब के डी.एस.पी. श्री अजय सिंह एवं तहसीलदार के अनुसार उनकी मांगों को लेकर दिनांक 06 जून 2023 को पंजाब भवन चंडीगढ़ में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री शहरजोत सिंह बैंस के साथ बैठक बुलाई गई है। उस बैठक को हुए काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस सम्बन्ध में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज आनंदपुर साहिब में एक आपातकालीन कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार को हिलाने के लिए 07 अगस्त 2023 को विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में विरोध मार्च निकाला जाएगा। इस विरोध मार्च के जरिये सरकार व् उच्च शिक्षा मंत्री को जगाने का प्रयास किया जायेगा ताकि वह उनकी जायज मांगो की तरफ ध्यान दे सकें। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी न कि तो मजबूरण उन्हें अपना संघर्ष तेज करना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजीव शर्मा, जगदीप सिंह महासचिव, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, सविंदर सिंह गोला सलाहकार, मनोज पांडे, अमरीक सिंह उपाध्यक्ष पंजाबी यूनिवर्सिटी विंग, इंद्रजीत सिंह उपाध्यक्ष पंजाब यूनिवर्सिटी विंग, स. प्रेम सिंह सुप्रिन्टेडें श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज आनंदपुर साहिब, सोहन सिंह हरीवाल और तेजिंदर सिंह वरिष्ठ सीनीयर लैक्चर सहायक उपस्थित थे।