अब शनिवार व रविवार को भी काम करेंगे अफ़सर
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पीसीएस एसोसिएशन की कुछ दिन चली हड़ताल के कारण लोगों के काफ़ी काम रुक गए थे। इसके चलते पीसीएस एसोसिएशन ने आज एक बड़ा फैसला किया है। इस फैंसले के अनुसार अब अफसर शनिवार और रविवार को भी काम करेंगे। एसोसिएशन का कहना है कि लोगों के रुके हुए कामों को पुरा करने के लिए अब अफ़सर शनिवार और रविवार को भी काम करेंगे।