सुप्रसिद्ध धार्मिक भजन गायिका सुनीता कपूर ने मनमोहक भजनों से सभी को किया मंत्रमुग्ध
टाकिंग पंजाब
जालंधर। भारत विकास परिषद् जालंधर दक्षिण द्वारा आज स्थानीय श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दिलबाग नगर में सावन माह के उपलक्ष्य में भजन सुप्रभात का आयोजन किया गया। वंदेमातरम् के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ व सुनीता कपूर ने मनमोहक भजनों से सभी उपस्थितों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय सचिव राजिंदर श्रिषी ने सावन माह के महत्व पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम आयोजन के लिए शाखा की सराहना की। अध्यक्ष डा जोगिंदर अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद किया।
मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अरुण सेठ ने सभी का स्वागत किया और सुनीता कपूर, राजिंदर श्रिषी और परिषद् के दायित्वधारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर डा रमेश कंबोज, चंद्र शर्मा,केएल अरोड़ा,एचएल कोहली, डा राजेश मन्नन, रमेश विज, सर्वेश शर्मा, गोपाल कृष्ण,राज कुमार चौधरी, योग राज शर्मा, विजय मलहन, अशोक सारंगल, प्रमोद अग्रवाल , दर्शन जरेवाल, प्रवीण कुमार, सतनाम अरोड़ा और बहुत से सदस्य एवं भक्त उपस्थित थे। आरती के पश्चात सभी के लिए प्रसाद रुप में लंगर की व्यवस्था मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा की गई थी।