यूपीए के काले कारनामों को छिपाने के लिए बनाया गया नया फ्रंट I.N.D.I.A

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

रैली में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री, बोले.. ये नाम इसिलए बदला है, ताकि यह गरीबों के साथ किए छलकपट को छिपा सके..

टाकिंग पंजाब 

सीकर। विपक्ष की तरफ से बनाये गए नए मोर्चे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने इस नए मोर्चे पर तंज कसते हुए कहा कि यूपीए के काले कारनामों को छिपाने के लिए नया फ्रंट I.N.D.I.A बनाया गया है, लेकिन जनता सब जानती है। यूपीए के कुकर्म याद ना आए इसलिए इन्होंने अपना नाम बदलकर लिया है।   कांग्रेस आज देश की सबसे बड़ी दिशाविहीन पार्टी बनकर रह गई है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर की रैली में कहा, “कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का। पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी, तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी। कांग्रेस भी वहीं कर रही है। यूपीए के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है, लेकिन जनता सब जानती व् समझती है।    पीएम मोदी ने कहा कि ये नाम इसिलए बदला है, ताकि ये गरीबों के साथ किया छलकपट को छिपा सके। इनका तरीका वही, है जो हमेशा देश के दुश्मनों ने अपनाया है। पहले भी इंडिया के नाम के पीछे अपने पाप को छुपाने का प्रयास किया गया है। इंडिया का नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी में भी था, लेकिन इंडिया नाम भारत भक्ति दिखाने के लिए नहीं, बल्कि भारत को लूटने के लिए लगाया गया था। कांग्रेस के समय ही सिमी बना था, जिसके नाम में भी इंडिया था। जब इसके कुकर्म सामने आए, तो इसे बैन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *