सुबह मोगा में दुकाने बंद करवाने गए प्रर्दशनकारियों पर दुकानदार ने चला दी थी गोली
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मणिपुर में हिंसा के खिलाफ पंजाब बंद के दौरान जहां पहले मोगा में गोली चलने का मामला सामने आया था, वहीं अब जालंधर के कपूरथला चौक पर टेंट लगाकर धरना दे रहे लोगों के ऊपर बोलेरो गाड़ी चढ़ाने की खबर सामने आई है। इस घटना में 5 लोगों के हताहत होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
प्रर्दशन कर रहे लोगों का कहना था कि बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारने के बाद धरना स्थल पर लगाया गया टेंट भी फाड़ दिया गया। इस घटना में चार से पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। आपको बता दें कि आज सुबह इस पंजाब बंद दौरान मोगा में दुकाने बंद करवाने गए प्रर्दशनकारियों व दुकानदार में बहस होने के बाद गोली चल गई थी। कोट इसे खां में दुकान बंद कराने गए प्रर्दशनकारियों से मोबाइल शॉप चलाने वाले दुकानदार की बहस हो गई। मामला जब ज्यादा बड़ गया तो दुकानदार ने गोली चला दी। इससे एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। इस खबर की आगे की जानकारी के लिए बने रहिए टाकिंग पंजाब के साथ ..