100 मरीजो का फ्री आप्रेशन करवाऐगी रोटरी कल्ब जालंधर हैलपिंग हैंडज

आज की ताजा खबर स्वास्थय

11, 12 व 13 अगस्त को सिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट व नैशनल आईज केयर के सहयोग से शाहपुर कैंपस में लगाया जा रहा है कैंप

टाकिंग पंजाब

जालंधर। रोटरी कल्ब जालंधर हैल्पिंग हैंडज की तरफ से क्लब के चार्टर दिवस के अवसर पर फ्री आंखों के चेकअप का कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप का आयोजन सिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट व नैशनल आईज केयर के सहयोग से, शाहपुर कैंपस में 11 अगस्त से 13 अगस्त तक करवाया जा रहा है। इस कैंप में आंखों के माहिर व नैशनल आईज केयर के डाक्टर पीयूष सूद लोगो की आंखों का चेकअप व आप्रेशन करेगे।       डाक्टर पीयूष सूद ही लोगों के होने वाले इन सभी आप्रेशन की सेवा निभा रहे हैं। इस बारे में रोटेरियन क्लब एडवाइजर एंड चेयरमैन डॉ.  हरमिंदर ​सिंह सिडाना ने कहा कि रोटरी कल्ब हैलपिंग हैंडज की तरफ से 11, 12 व 13 अगस्त को 100 मरीजों के आप्रेशन करवाए जाऐगे। उन्होंने कहा कि कल्ब की प्रधान रोटेरियन डॉ. रूची सिंह गौर, सचिव रोटेरियन डॉ. हरिंदर कौर की देख रेख में करवाए जा रहे हैं। इस कैंप में कल्ब के ट्रेनर रोटेरियन राजेश बाहरी, रोटेरियन नवतेज सिंह व कल्ब कैशियर रोटेरियन गगन लुथरा मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *