ये इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है, इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है व सबको प्रधानमंत्री बनना है- पीएम मोदी
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि ये इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है व सबको प्रधानमंत्री बनना है। कांग्रेस की मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा लेकिन आदत के मुताबिक घमंड का जो I (आई) है वह इनको छोड़ता नहीं है, इनके NDA के साथ दो I (आई) जोड़ दिए। पहला I 26 दलों का घमंड, दूसरा I (आई) एक परिवार का घमंड। इतना ही नहीं, NDA भी चुरा लिया, खुद बचने के लिए और इंडिया के भी टुकड़े (I.N.D.I.A.) कर दिए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस को देश के संस्कार की समझ नहीं बची है। पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग लाल-हरी मिर्च में फर्क नहीं कर पाए, जिनको सिर्फ नाम का सहारा है उनके लिए कहा गया है कि दूर युद्ध से भागते, नाम रखा रणधीर, भाग्य चंद की आज तक सोई है तकदीर। कांग्रेस के सहयोगी दलों पर भी निशाना साधते हुए उन्होनें कहा कि मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं कि आपने अभी बेंगलुरु में करीब दो दशक पुराने UPA का क्रियाक्रम, अंतिम संस्कार किया है, लेकिन साथ में जश्न भी मना रहे थे। यह खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने जैसा था। पीएम मोदी ने खुद का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के पास एक गुप्त वरदान है जब भी वे किसी का बुरा चाहते हैं, वह सफल हो जाता है। ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है। बीस साल बीत गए, केवल अच्छा हुआ है। विपक्ष जिस भी संस्थान के खिलाफ बोलते हैं, उसकी किस्मत बदल जाती है। 1991 में देश दिवालिया होने की कगार पर था लेकिन 2014 के बाद भारत ने शीर्ष पांच में जगह बना ली। जब आप 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे तो हम शीर्ष तीन में शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा को लेकर लोकसभा में कहा कि मणिपुर में जो हुआ वो बेहद शर्मनाक है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार काम कर रही है. देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा। मणिपुर के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है, हम आपके साथ हैं। उन्होनें विपक्ष को लेकर कहा कि मणिपुर पर विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है। हमने कितनी बार कहा कि मणिपुर पर चर्चा करिए व गृहमंत्री ने स्पीकर को चर्चा के लिए चिट्ठी भी लिखी लेकिन विपक्ष सिर्फ सुनाने की इच्छा रखता है, सुनने की नहीं। इनमें सुनने का धैर्य ही नहीं है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह सच है कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, यह रावण के अहंकार के कारण जली थी। लोग भी भगवान राम की तरह हैं और इसीलिए आप 400 से घटकर 40 पर आ गए हैं। जनता ने दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी लेकिन आपको तकलीफ हो रही है कि एक गरीब आदमी यहां कैसे बैठा है और यह आपको सोने नहीं दे रहा है। देश की जनता आपको 2024 में भी सोने नहीं देगी। एक समय था जब हवाई जहाज में केक काटे जाते थे जन्मदिन पर, लेकिन आज गरीबों के लिए उन हवाई जहाजों से वैक्सीन भेजी जा रही है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड की फिल्म ‘शराबी’ में अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए, किशोर कुमार के गीत की पंक्तियों के माध्यम से विपक्ष पर तंज कसते कहा कि “डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत… दिल बहल जाए फकत इतना इशारा ही बहुत… इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियां… कोई बतला दे जरा ये डूबता फिर क्या करे…”।