पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को संबोधित.. कहा,मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज मना रहे हैं स्वतंत्रता दिवस

आज की ताजा खबर देश

बोले.. हम जब 2014 में आए थे, तब वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, आज हम 5वीं अर्थव्यवस्था के नंबर पर पहुंच गए हैं..

टाकिंग पंजाब 

नई दिल्ली। अनगिनत बलिदान से मिली थी आजादी.. इस आजादी के चलते ही समस्त भारत वं भारत का हर नागरिक आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के इस 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया।   लाल किले से किये सम्बोधन से पीएम मोदी ने देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। पिछले लंबे समय से विपक्ष के लिए मुद्दा बने मणिपुर हिंसा से ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की वं इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।   पीएम मोदी ने कहा, पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला। मां बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ हुआ, लेकिन आज देश मणिपुर के लोगों के साथ है।पीएम मोदी ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है। मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे कहा,”आज हमारे पास जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है। यह तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं।   पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पिछले 1000 वर्षों के बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है। हम इस युग में क्या करते हैं, हम क्या कदम उठाते हैं और एक के बाद एक जो निर्णय लेते हैं आने वाले 1000 वर्षों में देश का स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होगा। पीएम मोदी ने कहा, हमने अलग आयुष मंत्रालय बनाया। आज योग और आयुष अलग परचम लहरा रही है। मत्स्य पालन हमारे कोटि कोटि मछुआरों का कल्याण भी हमारे मन में है। इसलिए हमने अलग मंत्रालय की रचना की, ताकि समाज के लोग पीछे रह गए, उन्हें भी साथ ले सकें।    उन्होंने आगे कहा, देश के कोने कोने में हमने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया, ताकि गरीब से गरीब की सुनवाई वहां हो, ताकि वह भी राष्ट्र के योगदान में हिस्सा दे सके। हमने सहकार्य से योगदान का रास्ता निभाया है। हम जब 2014 में आए थे, तब वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे। आज हम 5वीं अर्थव्यवस्था के नंबर पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का राक्षस देश को दबोचे हुए थे व हमने ये सब बंद किया। मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई।   पीएम ने कहा कि हमने गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने की योजना भी बनाई। आज देश का सामर्थ्य बढ़ रहा है। पाई पाई गरीब के लिए खर्च करने वाली सरकार हो, तो परिणाम क्या आता है, वो देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे के नीचे से दे रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से महंगाई पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने कई कदम उठाए हैं. उन्होने कहा, ‘हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा।    इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘आज G20 होस्ट करने का भारत को अवसर मिला है। पिछले एक साल से देश के हर कोने में जिस प्रकार से G20 के अनेक आयोजन और कार्यक्रम हुए हैं, उसने देश के सामान्य मानवी के सामर्थ्य से दुनिया को ​परिचित करवा दिया है। भारत की विविधता को दुनिया अचंभे से देख रही है, जिस कारण भारत का आकर्षण बढ़ा है। लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान पीएम मोदी ने छोटे कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘सरकार अगले महीने विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13000 से 15000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी।वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में 5वें स्थान पर पहुंच गया भारत: पीएम मोदी

  पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे। आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. ये ऐसे ही नहीं हुआ। भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। हमने लीकेज रोकी और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई। पीएम मोदी ने कहा कि हम देश की तरक्की वं खुशहाली के लिए कदम उठाते रहे हैं वं उठाते रहेंगे। देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती प्रदान करना वं हर घर खुशहाली लाना हमारा उदेश्य है। इसके लिए हम पूरी मेहनत से काम कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *