स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पंजाबी संस्कृति की दिखाई झलक… जोश के साथ डाला गिद्धा व भांगड़ा…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आज पूरा भारतवर्ष 77वां स्वतंत्रता दिवस बहुत जोश व उत्साह के साथ मना रहा है। महानगर जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में भी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े जोश से मनाया गया। इस कार्यक्रम में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी ने तिरंगा फहराया व पंजाब पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी की टुकड़ियों ने सलामी दी। स्कूलों के बच्चों ने स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पंजाबी संस्कृति की झलक दिखाते हुए बोलियां, गिद्दा व भगंड़ा डाला। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा पीटी शो व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। बच्चों ने फौजियों की ड्रेस पहन कर व देशभक्ति के गीतों पर आजादी में पंजाब के योगदान की झलक भी दिखाई। शहर निवासियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए डिप्टी स्पीकर ने पंजाब सरकार व मुख्यमंत्री भगवंत मान की जमकर तारीफ भी की। पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए उन्होनें कहा कि भगवंत मान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में बढ़ोतरी की वहीं पर देश के लिए शहादत पाने वालों को लिए 1 करोड़ रुपए देने की व्यवस्था की है। पंजाब में बाढ़ के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद एक-एक इलाके में गए व बाढ़ प्रभावितों के लिए पंजाब सरकार ने 105 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की है। उन्होंने आगे कहा कि भगवंत मान बतौर मुख्यमंत्री शपथ जहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव में ली वहीं, उन्होंने सभी सरकारी दफ्तरों में भगत सिंह के साथ-साथ संविधान निर्माता बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर की फोटो लगानी जरूरी की। इस दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों व समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी ने जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भी दी व दिव्यागों को ट्राई साइकिल भेंट करने की बात कही। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एमपी सुशील कुमार रिंकू समेत अन्य नेता मौजूद थे।