सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नजर आयी तीज की धूम

शिक्षा

छात्राओं ने गिद्दा और फैशन वाक में पेश की पंजाबी संस्कृति की झलक

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में तीज का तयोहार धूमधाम से मनाया गया । इस उत्सव को छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करके मनाया। रंग-बिरंगी सजावट से कैंपस का नजारा देखने लायक था। अलग-अलग खाने के स्टॉल, चूड़ियां और थीम बेस्ड सजावट देखने को मिली। सांस्कृतिक विभाग ने गिद्दे द्वारा सांस्कृतिक विरासत को पेश किया गया। सीटी म्यूजिकल सोसायटी ने मधुर गीतों से उत्सव का माहौल और बढ़ा दिया।      इसके अलावा, महिला सदस्यों ने रैंप वॉक के माध्यम से पंजाब के रंगों को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में नकोदर हलके की विधायक इंदरजीत कौर मान और पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयरहाउस कॉरपोरेशन लिमिटेड की चेयरमैन राजविंदर कौर थियारा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। सीटी ग्रुप की को-चैरपरसन परमिंदर कौर चन्नी, अनुसंधान और नवाचार निदेशक डॉ. धामी और कोर टीम सदस्य तनिका चन्नी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने इस अवसर की गरिमा बढ़ा दी और छात्रों को उनके सांस्कृतिक प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया।      नकोदर की विधायक इंदरजीत कौर मान ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि तीज सिर्फ एक त्यौहार नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं को मनाने का एक अवसर है। गिद्दा और फैशन वाक में पेश की पंजाब की संस्कृति की झलकइस अवसर पर, राजविंदर कौर ने कहा कि सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में तीज समारोह परंपरा और आधुनिकता के सही मिश्रण का उदाहरण है और प्रयासों की सराहना की। सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी ने कहा स्टूडेंट्स और फैकल्टी का उत्साह देखने लायक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *