खेडां वतन पंजाब दीया सीज़न 2 की मशाल पहुंची जालंधर.. जिले से 3000 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग

आज की ताजा खबर पंजाब

मशाल मार्च का सांसद सुशील रिंकू, विधायक रमन अरोड़ा व प्रशासकीय अधिकारियों ने किया स्वागत

टाकिंग पंजाब 

जालंधर। पंजाब सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति पैदा कर उभरते खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के उदेश्य से खेडां वतन पंजाब दीया सीजन-2 की मशाल आज खेल राजधानी जालंधर पहुंची। होशियारपुर जिले से होते हुए सुबह पहले आदमपुर में मशाल का स्वागत किया गया। इसके बाद जालंधर के सर्किट हाउस में सांसद श्री सुशील रिंकू, विधायक रमन अरोड़ा, ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल अमित महाजन ने मशाल का स्वागत किया।

    इस अवसर पर सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व में इन खेलों की शुरुआत पिछले साल जालंधर से की गई थी, जिससे राज्य के युवाओं एंव छात्रों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिला। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे यह खेल खुशहाल समाज के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएंगे। ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी ने भी इन खेलों को पंजाब के लिए आगे बढ़ने का रास्ता बताया।   उन्होंने कहा कि इससे उभरते खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे।मशाल मार्च के नेतृत्व में आदमपुर में अमन घई अंतराष्ट्रीय तैराक जोकि खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रहे, जबकि जालंधर में एथलीट संदीप सिंह ने पहलवान प्रदीप कुमार के साथ हाल ही में आयोजित विश्व पुलिस खेलों में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। नव अतवार राणा एथलीट और अमरीक सिंह वैटरन एथलीट ने किया। मशाल मार्च सर्किट हाउस से बीएसएफ चौंक से होते हुए कपूरथला जिले में पहुंचा।   बता दे कि जालंधर जिले में खेडां वतन पंजाब दीया में लगभग 3000 एथलीट भाग ले रहे हैं, जिनके लिए आवास, परिवहन और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि जालंधर में 1 सितंबर से 6 सितंबर तक हॉकी, एथलेटिक्स और घुड़सवारी के मैच होगे। इसके लिए बर्लटन पार्क, पी.ए.पी.और स्पोर्ट्स कॉलेज जालंधर का चुनाव किया गया है। इस मौके पर चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन के एसडीएम बलबीर राज, मेजर डा. इरविन कौर जिला खेल पदाधिकारी शाश्वत राजदान, उमेश शर्मा तैराकी कोच सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *